This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

बमोरी विधानसभा क्षेत्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने की दिनभर उडी धज्जियां, ...जिले में मतदान का कुल प्रतिशत 79.33 प्रतिशत रहा

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


( एल॰ एन भड़ेरिया )
गुना। बमोरी विधानसभा क्षेत्र की मतदान की गोपनेता भंग करने की सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो दिनभर वायरस होते रहे जबकि मतदान करने के बाद अपने मत की गोपनीयता भी मतदाता को बनाये रखनी चाहिए। यदि गोपनीयता भंग होती है तो वह लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 128 के तहत अपराध होगा। यह नियम संदेश देता है कि आप मतदान करने के बाद किसी को भी न बताएं कि किसे आपने वोट दिया। निर्वाचन कार्य में लगे किसी कर्मचारी या अधिकारी ने जानने की कोशिश की तो वह भी अपराध के भागीदार होंगे। मतदान के समय फोटोग्राफी करना भी निषिद्ध है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से जारी वोटर गाइड में इसी तरह की कई महत्वपूर्ण सूचना दी गयी है।
जानकारी के अनुसार, इस संदेश के बावजूद गुना जिले की बमोरी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता गोपनीयता भंग करने की धज्जियां दिनभर सोशल मीडिया पर उड़ती रही। इस संबंध में अधिकृत सूचना जिला प्रशासन की ओर से नहीं आई कि कितने लोगों के खिलाफ क्या-क्या मामले दर्ज किए गए हैं।
सोशल मीडिया पर बमोरी विधानसभा की ईवीएम मशीन व उससे संबंधित अन्य मशीनों के फोटो, वोट डालते के दिनभर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे। इन पोस्टों पर दिन भर किसी कमेटी की नजर नहीं पड़ी और लोग धड़ल्ले से अपने मतदान की गोपनीयता भंग करते नजर आए। जबकि जिला प्रशासन ने दावा किया था कि उसकी कई टीमें सोशल मीडिया पर 24 घंटे नजर लगाए बैठी हैं और ऐसे में यदि उल्लंघन होता है तो संबंधित के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया जाएगा। जबकि इस मामले में किसी प्रकार की कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई कि गुना जिले में किसी व्यक्ति पर मतदान की गोपनीयता भंग करने का मामला दर्ज नहीं किया गया हो।
-वोट डालने के बाद सभी मतदाता अपने मतदान की गोपनीयता बनाये रखें। कोई भी मतदाता दूसरों को न बताएं की आपने किसको वोट किया है। आपके द्वारा मतदान की गोपनीयता भंग करना लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत अपराध होगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल
------------------------------------------
चारों विधानसभाओं में मतदान का प्रतिशत 81.42 पुरूष एवं 77.08 महिला सहित कुल 79.33 प्रतिशत रहा
सर्वाधिक विधानसभा राघोगढ में 82.71 प्रतिशत एवं सबसे कम विधानसभा गुना 72.00 प्रतिशत रहा
गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण राठी के निर्देशन में आज शान्ति पूर्ण मतदान संपन्‍न हुआ 17 नवम्‍बर को प्रात: 07 बजे से सायं 6 बजे तक जिले में आज 1092 मतदान केंद्रों पर मतदान किया गया। जिले में कुल मतदाताओं की संख्‍या 9 लाख 33 हजार 101 है, पुरूष 4,83,678 तथा महिला 4,49,406 तथा थई जेंडर 17 सहित कुल 9,33,101 जिनमें से आज मतदाताओं द्वारा 740208 मतदान किया गया। जिसका प्रतिशत 79.33 रहा हैं।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 28-बमोरी के 277 मतदान केन्‍द्र हैं जिनमें कुल मतदाता 2 लाख 25 हजार 58 हैं, जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्‍या 1,15,890 तथा महिला मतदाताओं की संख्‍या 1,09,168 हैं, जिनमें से आज 95984 पुरूष तथा 84104 महिला मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया जिसका प्रतिशत 80.46 है।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 29-गुना में264 मतदान केन्‍द्र है जिनमें मतदाता 2 लाख 35 हजार 110 हैं, जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्‍या 1,21,096 तथा महिला मतदाताओं की संख्‍या 1,14,005 तथा थर्ड जेण्‍डर 09 थे, जिनमें से आज 89817 पुरूष तथा 79453 महिला एवं थर्ड जेंडर 5 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया जिसका प्रतिशत 72.00 है।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 30-चांचौड़ा में 282 मतदान केन्‍द्र है जिनमें कुल मतदाता 2 लाख 36 हजार 688, जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्‍या 1,23,634 तथा महिला मतदाताओं की संख्‍या 1,13,050 तथा थर्ड जेण्‍डर 04 शामिल हैं , जिनमें से आज 104223 पुरूष तथा 90212 महिला थर्ड जेंडर 4 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया, जिसका प्रतिशत 82.15 है।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 31-राघौगढ़ में 296 मतदान केन्‍द्र है जिनमें कुल मतदाता 2 लाख 36 हजार 245 हैं, जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्‍या 1,23,058 तथा महिला मतदाताओं की संख्‍या 1,13,183 तथा थर्ड जेण्‍डर 04 शामिल थे, जिनमें से 103775 पुरूष तथा 91628 महिला एवं थर्ड जेंडर 3 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया, जिसका प्रतिशत 82.71 है। उक्‍त मतदान से संबंधित आकडे़ सेक्‍टर अधिकारी से टेलीफोन से प्राप्‍त जानकारी पर आधरित हैं इसमें परिवर्तन संभव हैं ।