This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

पंचायतों में फंड जारी कराने के नाम पर 15.87 लाख की धोखाधड़ी, मामला दर्ज

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले के बमोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति के द्वारा पंचायतों में फंड जारी कराने के नाम पर 15 लाख 87 हजार की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मुकेश के खिलाफ धारा 420 का मामला पंजीकृत कर जांच में लिया है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार,
फरियादी हरिओम तोमर पुत्र शिवसिंह तोमर उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम तमोलिया , थाना जीरापुरा, जिला राजगढ़ ने रिपोर्ट किया कि मुकेश मीना पुत्र ओमप्रकाश मीना निवासी ग्राम डुमेला के द्वारा धोखाधड़ी कर 15 लाख 87 हजार रुपये प्राप्त कर लिए जाने के संबंध में एक लेखीय आवेदन पत्र प्रस्तुत किया।
कि मैं प्रार्थी हरिओम तोमर पुत्र शिवसिंह तोमर निवासी ग्राम तमोलिया थाना जीरापुरा जिला राजगढ़ का निवासी होकर वर्तमान में तमोलिया ग्राम पंचायत से सरपंच है। दिनांक 20/09/2022 को मैं तथा मेरे अन्य परिचित सरपंच पप्पू सिंह नागर व सरपंच प्रतिनिधि राजेन्द्रसिंह पवार, गजराजसिंह चौहान तथा महेन्द्रसिंह सिसौदिया अपनी अपनी ग्राम पंचायत का फंड जारी किये जाने के संबंध में गुना में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया से मिलने आये थे। उनसे मुलाकात के उपरान्त हमारी मुलाकात गुना में ही मुकेश मीना निवासी ग्राम डुमेला, थाना बमोरी से हुई थी। जिसने हम लोगों से बोला कि मुझे तुम लोग कमीशन दोगे तो मैं तुम्हारा काम करवा दूंगा।
हम लोगों की ग्राम पंचायतों के करीब 01 करोड़ 23 लाख के फंड जारी होने थे। मुकेश मीना के द्वारा उक्त संबंध में हमे झूठा आश्वाशन दिया था जिसके विश्वास में आकर हम लोग ग्राम डुमेला से कुछ दूरी पर मुहाल कालौनी के पेट्रोल पम्प के पास मुकेश से मिलने आए थे, जहां हमने कुल 15 लाख 87 हजार रूपये मुकेश को नगद दिये थे। लेकिन फाइल कंपलीट कर दिये जाने के बाद भी हमारी पंचायतो के फंड जारी नहीं हुऐ तो हमने मुकेश से बोला कि तुमने हमारा काम नही कराया, तो हमारे रूपये वापस दे दो। लेकिन मुकेश के द्वारा आज दिनांक तक हमारे रूपये वापस नही लोटाये गये है। मुकेश मीना के द्वारा पंचायतो का फंड जारी कराने के नाम पर झूठा आश्वासन देकर हम सभी से 15 लाख 87 हजार रूपये धोखाधड़ी कर प्राप्त किये है। पुलिस ने आरोपी मुकेश मीना पुत्र ओमप्रकाश मीना निवासी ग्राम डुमेला के विरुद्ध धारा 420 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में है।
इनका कहना है
-पुलिस ने एक आरोपी पर धारा 420 का मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।
अरविंद गौर, थाना प्रभारी बमोरी गुना