This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

बोहरा मस्जिद के सामने 02 कपड़ा गोदाम में आगजनी के मामले में एक पर मामला दर्ज, देखे नाम पता

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 

गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बोहरा मस्जिद के सामने दो कपड़ा गोदाम में लगी भीषण आग आज के मामले में पुलिस ने एक युवक परवमामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।
पुलिस दर्ज FIR के अनुसार:-
आवेदक विनोद कुमार जैन पुत्र कोमलचंद जैन उम्र 70 साल निवासी चौधरन कालोनी गुना ने एकआवेदन लाकर पेश किया, कि हमारी दुकान लकी टेक्स टाइल्स बोहरा मस्जिद चौहारा गुना मे स्थित है दिनांक 15.11.23 को रात्रि 9 बजे हम अपनी दुकान बंद करके घर चले गये थे दिनांक 15.11.23 एव 16.11.23 की दरमियानी रात 2 बजे हमे फोन आया कि आपकी दुकान मे आग लग रही है। हम तुरन्त मौके पर पहुचे दुकान मे अन्दर से लपटे निकल रही थी एव भीषण आग लग रही थी। उसमे हमारी दुकान मे लगभग एक करोड 10 लाख का अनुमानित कपडा भरा हुआ था और 90 हजार रुपये नगदी गल्ले मे रखे हुए थे, वह सभी जल गये है। आग का कारण मालुम नही हो पाया है।
(02) आवेदक सुबोध कुमार जैन पुत्र कोमलचंद जैन उम्र 60 निवासी चौधरन कालोनी गुना ने थाना आकर एक आवेदन लाकर पेश किया, कि मेरी दुकान लकी मस्जिद बोहरा मस्जिद चौक गुना पर स्थित है दिनांक 15.11.23 को हम दुकान बंद करके गये थे रात को हमे फोन आया कि दुकान मे आग लग रही है मै तुरन्त दुकान पर पहुचा तो देखा कि दुकान मे आग लगी है और लपटे दुकान के अन्दर से निकल रही है दुकान मे कापी नुकसान हुआ है। साथ ही मेरे भतीजे संदीप जैन की दुकान भी मेरे पास थी उसमे भी आग लग गई थी।
वह बाहर गया हुआ है इस कारण उपस्थित नही है भतीजे की दुकान संयम कलेक्शन के नाम से है वही बोहरा मस्जिद चौक गुना पर स्थित है उसमे भी काफी नुकसान हो गया है। दोनो दुकानो की नुकसान के राशि बहीखाता देखकर बताई जावेगी। इसमे कुछ दस्तावेज भी जल गये है।
भवदीय सुबोध कुमार जैन लकी गारमेंट बोहरा मस्जिद चौक गुना
उपरोक्त विवरण पर से मामला जाँच मे लिया गया। उक्त दोनों आगजनी जांच के दौरान फरियादी विनोद कुमार जैन एवं सुबोध कुमार जैन के कथन लेखबद्ध किये गये तथा जाँच के दौरान घटना स्थल पर पहुच कर फरियादी विनोद जैन व सुबोध जैन की निशादेही से पृथक पृथक घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
जाँच के दौरान फरियादी विनोज जैन व सुबोध जैन से पृथक पृथक पूछताछ कर कथन लेख किये गये जिन्होने अपने अपने कथनों में दुकान के आसपास के कैमरों को देखने एवं उससे फुटेज प्राप्त करने पर एवं कथनों में परिवर्तन पवाँर (राजपूत) पुत्र घनश्याम पंवार निवासी बतासा गली गुना के द्वारा आग लगाना एवं घटना कारित करना बताया तथा कथन के दौरान दो सीडी व दो पेनड्राइव एवं फोटो पेश करने पर विधिवत जप्त किये गये ।
सम्पूर्ण जांच पर से पुलिस ने आरोपी परिवर्तन (राजपूत) पुत्र घनश्याम पंवार (राजपूत) निवासी बतासा गली गुना के विरुद्ध अपराध धारा 436 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है ।