This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

गुना में 04 बदमाशों ने महिलाओं से लाखों का सोना लूटा, मामला दर्ज

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले के नेशनल हाईवे क्रमांक 46 पर लूट की एक बड़ी वारदात रात्रि 2:30 बजे घटित हुई हैं। इस वारदात में कार के अंदर बेठी सभी महिलाओं के लाखों रुपए के सोने के जेवर सहित पुरुषों से नगदी 25000 रुपए लूटकर कर 04 आरोपी फरार हो गए। पीड़ित लोगों ने रुठियाई पुलिस चौकी में मामला दर्ज कराया है।
पुलिस में दर्ज FIR के अनुसार,
फरियादी आदित्य पुत्र लाखन सिंह यादव उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम जनकपुर थाना पिछोर जिला ग्वालियर का रहने वाला हूँ, मैं व मेरी माँ अर्चना यादव ,ताई गुङ्ङीबाई,राजश्री यादव, जलधारा यादव, ऊषा यादव , भाभी मनीषा यादव के साथ किराये की अर्टिगा कार क्रमांक एमपी07-जेङजी-5610 जिसका ङ्रायवर पीयुष तिवारी है के साथ जनकपुर से इंदौर मामा संजय यादव के यहां मेरी बहन बुलबुल यादव की शादी के लिये भात मांगने गये हुये थे ।
मै व मेरे उक्त सभी परिजन इंदौर से रात मे वापस अपने घर ग्राम जनकपुर आने के लिये निकले थे,रात करीबन 02.30 बजे हम पगारा टोल पर आकर रूके थे जहाँ हम सभी ने चाय पी थी करीबन 20 मिनट बाद हम सभी अपनी कार से पगारा टोल से रवाना होकर गौरा पुलिया के पास एबी रोङ पर पहुंचे तभी ङ्रायवर पीयूष तिवारी बोला कि गाङी पंचर हो गयी है फिर ङ्रायवर ने गाङी को साईङ में खङा करके देखा तो ङ्रायवर साईङ के दोनो पहिये पंचर हो गये थे,फिर ङ्रायवर ठंङ होने एवं आसपास कोई पंचर आदि की दुकान नही होने गाङी मैं आकर बैठ गया फिर इतने में चार लोग जो माथे में साफी बांधे हुये थे जिनके चेहरे खुले हुये थे , उनमें से एक व्यक्ति सफेद रंग की एवं एक गुलाबी रंग की जैकेट पहने हुये , एक व्यक्ति शाल एवं एक कंबल ओढे हुये था उनमें दो के पास चाकू एवं दो लोग ङंङे लिये हुये थे आये और गाङी का कांच तोङने का प्रयास करने लगा तो हमने ङर के कारण गाङी के कांच खोल दिये फिर उन्होने हम सभी को चाकू दिखाकर कहा कि तुम्हारे पास जो कुछ रूपये और जेवर है हमे दे दो
फिर उन्होने मेरी माँ से मंगलसूत्र, गले चैन, कानों की झुमकी, एक अंगूठी, ताई ऊषा यादव के गले की चैन एवं कानों की एक जोङी झुमकी , ताई राजश्री यादव की कानों की झुमकी , ताई गुङ्ङीबाई के सोने के दो जोङी कंगन , एवं कानों के टाप्स एवं नगदी 8000 रूपये , ताई जलधारा यादव की दो अंगूठी, कानों के झाले , भाभी का कानों का सुई धागा एवं मंगलसूत्र एवं मुझसे 9000 रूपये नगदी एवं मेरा पर्स जिसमें मेरा आधारकार्ङ, आरसीकार्ङ था एवं ङ्रायवर पीयुष तिवारी से उसके पास रही करीबन 8000 रूपये ( कुल नगदी 25000 रूपये करीबन ) आदि की लूटपाट कर मौके से पैदल पैदल गोरा अंङर ब्रिज तरफ भाग गये । पुलिस ने 04 अज्ञात आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है ।