This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

सहायक उपनिरीक्षक के बेटे ने गुना के युवक के साथ की लूट, ...घर के सामने खड़ी एक्टीवा चोरी, ...आज विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 

सहायक उपनिरीक्षक के बेटे ने गुना के युवक के साथ की लूट, ...घर के सामने खड़ी एक्टीवा चोरी, ...आज विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित
गुना /सतना। स्टेशन जाने तक लिफ्ट देने के बहाने पुलिसकर्मी के बेटे ने गुना के एक यात्री को कार में बैठाया और फिर सुनसान इलाके में ले जाकर उसे लूट लिया। मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो कार जब्त कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक ,सतना की रेलवे कॉलोनी में ले जाकर चाकू की नोक पर नीतेंद्र रघुवंशी को देर रात एक कार सवार ने लूट लिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मी के बेटे दीपक पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से एक स्कोडा कार, नीतेंद्र का मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और लूटे रुपए बरामद कर लिए हैं।
जीआरपी चौकी प्रभारी एलपी कश्यप ने बताया कि नीतेंद्र रघुवंशी गुना से सतना में अपनी बहन के घर यहां आया था। मंगलवार की रात वापस गुना जाने के लिए वह कोठी रोड सिविल लाइन से स्टेशन जाने के लिए पैदल निकला था। रास्ते में उसे आरोपी दीपक पांडेय अपनी कार लिए हुए मिला और स्टेशन तक लिफ्ट देने की खुद ही पेशकश करने लगा।
नीतेंद्र उसके साथ बैठकर जब स्टेशन के लिए चला तो रेलवे कॉलोनी स्थित मस्जिद के पास पहुंचने पर दीपक ने उससे 100 रुपए मांगे। नीतेंद्र ने उसे देने के लिए पैसे निकाले तो आरोपी दीपक ने उसकी गर्दन पर चाकू रखकर उसके पास से रुपए, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड समेत उसका बैग छीन लिया।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी नीतेंद्र को वहीं छोड़ कर भाग गया। घटना की शिकायत नीतेंद्र ने जीआरपी सतना में दर्ज कराई। जीआरपी ने एक्शन लेते हुए स्कोडा गाड़ी के आधार पर तलाश शुरू की और आरोपी दीपक को पकड़ लिया। आरोपी युवक पुलिस कॉलोनी में रहता है और उमरिया में पदस्थ एक सहायक उपनिरीक्षक का बेटा है।
------------------------------------
घर के सामने खड़ी एक्टीवा चोरी
गुना। फरियादी राजीव कुमार चतुर्वेदी पुत्र स्व. ओमप्रकाश चतुर्वेदी उम्र 45 साल निवासी भार्गव कालोनी गुना ने रिपोर्ट किया कि सुबह करीबन 10.30 बजे मैंने अपनी एक्टीवा क्रमांक MP08 MG 4405 को अपने घर के सामने खड़ी कर दी थी मैं स्कूल पढाने चला गया था मगर कुछ समय बाद मेरी बेटी ने मुझे फोन करके बताया कि कोई अज्ञात चोर अपनी एक्टिवा गाड़ी को लेकर चला गया है ।
-----------------------------------------
आज विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित
गुना। सहायक प्रबंधक (शहर) म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लिमि. द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार 33 केव्‍ही हड्डीमिल सब-स्‍टेशन से 11 केव्‍ही पप फीडर एवं 11
केव्‍ही भुल्‍लनपुरा फीडर का पोस्‍ट मानसून मेंटीनेंस कार्य हेतु दिनांक 23 नवम्‍बर 2023 को प्रात: 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक श्रीराम कालोनी,
रशीद कालोनी, बांसखेडी, रेल्‍वे फाटक, मालपुर रोड, सांईसिटी कालोनी, सरकार सिटी, बीजी रोड, आदिशनगर रामकृष्‍ण कालोनी, कष्‍णानी कालोनी, साईं सिटी कालोनी, भुल्‍लनपुरा आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उक्‍त विद्युत कटौती की अ‍वधि को आवश्‍यकतानुसार घटाया अथवा बढ़ाया जा सकता है।सहायक उपनिरीक्षक के बेटे ने गुना के युवक के साथ की लूट, ...घर के सामने खड़ी एक्टीवा चोरी, ...आज विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित