This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

गुना में सोती पुलिस..! जागते चोर...पुलिस की रात्रि गश्त सवालों के घेरे में

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 

गुना में सोती पुलिस..! जागते चोर...पुलिस की रात्रि गश्त सवालों के घेरे में
   (एल॰एन भड़ेरिया )     
गुना। जी हां, गुना जिले में सोती पुलिस! और जागते चोर की कहावत वर्तमान समय में देखी जा रही है। इसका प्रमुख कारण यह है कि, गुना जिले के अंदर कई थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातें लगातार हो रही है। इस मामले में सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कई चोरी के मामले दर्ज हो चुके हैं। इन चोरियों का खुलासा अभी तक सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा नहीं किया गया है। ताजा मामला विंध्याचल कॉलोनी और प्रीतम वाटिका के पास का है यहां पर चोरों ने एक घर से कीमती सामान और 02 गाड़ियों से 180 लीटर डीजल चोरी कर पुलिस को चुनौती दी है। गुना शहर के अंदर मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें भी लगातार बढ़ रही हैं।
ताजा मामला पूर्व मंत्री की कोठी से एक मोटरसाइकिल चोरी की वारदात प्रकाश में आई है। शहर के अंदर हो रही चोरियों के मामले में पुलिस की रात्रिकालीन गश्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं, कि आखिर पुलिस रात्रि में गश्त कहां और कैसे कर रही है, जबकि गुना शहर के अंदर चोर, चोरी की वारदातों को लगातार अंजाम दे रहे हैं।

(01) फरियादी अपूर्व सक्सेना पुत्र डाँ. प्रमेन्द्र सक्सेना उम्र 22 साल निवासी 64 विंध्याचल कालोनी गुना ने रिपोर्ट किया कि दिनाँक 12.06.2023 को मैं अपने घर का ताला लगाकर पढाई करने हेतु काँलेज चण्डीगढ चला गया था मेरे घर पर कोई नही रहता है मेरी माँ भोपाल रहती है । दिनाँक 21.11.2023 को सुबह 11.00 बजे मैं घर वापस आया तो मैने देखा की मेरे घर का ताला टूटा हुआ था मैने घर के अन्दर जाकर देखा तो एलजी कम्पनी की 50 इंच टीबी, जियो कम्पनी का बाईफाई एवं एचपी कम्पनी का प्रिटर नही थे जिन्हे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है ।

(02) फरियादी सौरभ सिंह परिहार पुत्र केहर सिंह परिहार उम्र 30 वर्ष निवासी सुभाष कालोनी हाट रोड गुना ने रिपोर्ट किया कि मैं क्रेन गाडी क्रमांक MP09GH8759 व MP41GA1790 चलाता हूं जिन्हे मैं प्रीतम वाटिका के पास रोड किनारे खडी करता हूं । दिनांक 20.11.2023 को मैने उक्त दोनों गाडियों में डीजल फुल टेंक कराकर जिसमे करीबन 100 लीटर डीजल होगा, प्रीतम वाटिका के पास रोड किनारे शाम को खडी कर दी थी, सुवह मेरे द्वारा गाडी स्टार्ट करने पर डीजल कांटा लो दिखा रहा था , मैने डीजल चैक किया तो मेरी उक्त दोनों गाडियों के डीजल टैक खाली मिले जिनमें से करीबन 90 लीटर डीजल नही था, फिर मैने यह बात ठेकेदार को बताई।
फिर मैने दुबारा उक्त दोनों गाडियों में डीजल फुल टेंक कराकर जिसमे करीबन 100 लीटर डीजल होगा, पुनः प्रीतम वाटिका के पास रोड किनारे खडी कर दी थी, सुवह दिनांक 22.11.2023 को 9.00 बजे करीबन मेरे द्वारा डीजल चैक किया गया तो पुनः मेरी उक्त दोनों गाडियों के डीजल टैक खाली मिले जिनमें से करीबन 90 लीटर डीजल नही था, कोई अज्ञात चोर मेरी उक्त दोनो गाडियों से 02 बार में करीबन 180 लीटर डीजल कीमती करीबन 17055 रूपये का चोरी कर ले गया।

(03) फरियादी श्यामसुंदर किरार पुत्र गोपाल किरार उम्र 29 साल निवासी ग्राम परवाह थाना धरनावदा जिला गुना ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 21.11.2023 के 02.00 बजे करीबन दिन की बात है मैं अपनी मोटर सायकल होण्डा साइन क्रमांक एमपी 08 एमएम 6395 से कन्हैयालाल से मिलने कोठी टेलीफोन एक्सचेंज के पास गुना में वहीं ग्राउंड में रखकर अंदर मिलने चला गया था जब मैं आधे घंटे बाद बाहर आया तो मेरी उक्त मोटर सायकल वहां पर नहीं दिखी मैंने आसपास तलाश किया मेरी मोटर सायकल नहीं मिली मेरी मोटर सायकल होण्डा साइन क्रमांक एमपी 08 एमएम 6395 को कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया है ।
--------------------------------------
खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच एवं नमूना कार्यवाही जारी
गुना। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में विगत दिवस खाद्य सुरक्षा अधिकारी नवीन जैन, रवि शिवहरे एवं लखन लाल कोरी द्वारा फर्म – मधुसूदन डेयरी, माथुर कॉलोनी, गुना से दही, मिल्‍क क्रीम एवं मिश्रित दूध, फर्म – काउरस प्राइवेट लिमिटेड, इण्‍डस्‍ट्रीयल एरिया, गुना से दूध एवं मिल्‍क क्रीम, फर्म - शीतल डेयरी, पुरानी गल्‍ला मण्‍डी, हाट रोड़, गुना से मिश्रित दूध, मिश्रित दूध एवं घी, फर्म - चन्‍देल डेयरी, गढ़ा कॉम्‍पलेक्‍स, हाट रोड़, गुना से दूध, फर्म - चन्‍देल डेयरी एण्‍ड रेस्‍टोरेंट, जगत टॉकिज के सामने, हाट रोड़, गुना से दूध एवं मावा के नमूने जाँच हेतु लिये गये। उक्‍त नमूनों को जाँच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, भोपाल भेजा गया है।
खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा खाद्य प्रतिष्‍ठानों के पूर्व में लिये गये खाद्य नमूने अमानक पाये जाने पर संबंधित खाद्य करोबारकर्ताओं के विरूद्ध प्रकरण न्‍यायालय में दर्ज कराये गये हैं। जिनमें फर्म मनीष पेठा भण्‍डार गढ़ा कॉलोनी, हाट रोड़, गुना का कोकोनट पाउडर अवमानक पाये जाने पर प्रकरण न्‍यायालय अपर कलेक्‍टर गुना में दर्ज कराया गया है।