This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

पुराने सिक्के और नोटों के मामले में युवक हुआ ठगी का शिकार, 06 महीने बाद भी पुलिस नहीं कर पाई खुलासा

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना शहर का एक फर्नीचर निर्माण का कारीगर उसे वक्त ठगी का शिकार हो गया जब उसने ऑनलाइन अपने पुराने सिक्के और नोट बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर उससे रूपये ऐठ लिए, जब युवक को ठगी का एहसास हुआ तो उसने तत्काल संबंधित थाना और पुलिस अधीक्षक को शिकायत की। लेकिन 6 महीने बाद भी युवक की राशि ना तो वापस हुई और ना ही ठग का पता चल सका।
यह है मामला -
दिनांक 24 /05/2023 को दिए आवेदन के अनुसार, मैं अशोक कुमार ओझा पुत्र रामप्रसाद ओझा निवासी रसीद कालोनी गुना का हूं मैं फर्नीचर निर्माण का काम करता हूं। घटना दिनांक 24.05.2024 के दिन के 11.40 पर मो.नं. 9011312821 से 6263613437 नम्बर पर कॉल आया और कॉल करने वाले ने मुझे कहा कि मैं सीनियर मेनेजर बोल रहा हूं, आपने जो 999 का रजिस्ट्रेशन क्वाइन बेचने का रजिस्ट्रेशन किया है आप अपने खाते की डिटेल, बैंक कार्ड, पेन कार्ड आधार कार्ड डाल दीजिये। आपकी जानकारी मिलते ही 5 से 10 मिनिट के अन्दर आपको 22,39,404/- पर आपके खाते मे डाल देंगे। बाकी आधा आपको बाद में आपके पास हमारी टीम आयेगी और आपने जो पुराने सिक्कों के और नोटो के फोटो डाले हैं उसकी वैरफिकेशन करके आपका आधा पैमेंट दे जायेंगे और पुराने नोट और सिक्के ले जायेंगे।
उन्होंने रजिस्ट्रेशन के नाम पर 999 रुपये और कमीशन के नाम पर 7,500 रुपये मैंने उनके एकाउन्ट नम्बर नाम खाता नम्बर 60440396333 बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक का था ।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में अशोक ओझा के साथ विगत पांचवे महीने में ठगी की गई थी। लेकिन गुना पुलिस की ओर से अभी तक ना तो ठग गिरफ्तार किया गया और ना ही फरियादी की राशि उसके खाते में ट्रांसफर हुई। देखने में आ रहा है कि शहर में ठगी के मामले में पुलिस खुलासा नहीं कर पा रही है।