This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

रोड रोलर के 02 टन बजन के पहिये चोरी, ...उचित मूल्‍य की दुकान के लिए 18 तक आवेदन , ...08 को विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना फरियादी ने बताया की रोड रोलर दुर्घटना ग्रस्त होकर ग्राम गादेर से रुठियाई के रास्ते में खड़ेश्वरी बालाजी महाराज के मंदिर के पास मैन ए बी रोड पर ख़राब होकर खड़ा था। दुर्घटनाग्रस्त होने की बजह से उसका अगला पहिया निकल कर बहार आ गया था । रात को मेरे रोड रोलर का उक्त निकला हुआ ठोस लोहे से बना हुआ लगभग 02 टन बजन के पहिये को किन्ही अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया जिसकी कीमत लगभग 01 लाख रूपए है ।
------------------------------------
उचित मूल्‍य की दुकान के लिए 18 दिसम्‍बर तक आवेदन आमंत्रित
गुना। मुख्‍यमंत्री युवा अन्‍नदूत योजना के द्वारा लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रदाय केन्‍द्र से उचित मूल्‍य दुकान तक राशन सामग्री के परिवहन हेतु बेरोजगार युवकों को मुख्‍यमंत्री उदयम क्रांति योजना के तहत वाहन क्रय करने हेतु बैंक के माध्‍यम से ऋण उपलब्‍ध करवाया जायेगा ।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि गुना जिला के विकासखण्‍ड बमोरी ब्‍लॉक के सेक्‍टर क्रमांक – 01 में सेक्‍टर रिक्‍त होने के कारण बमेारी ब्‍लॉक हेतु हितग्राहियों से SAMAST पोर्टल samast/mponline.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन 18 दिसंबर 2023 तक आमंत्रित किये जा रहे है। SAMAST पोर्टल पर जैसे-जैसे आवेदन प्राप्‍त होगें वैसे ही जिला कार्यालय द्वारा योजना अंतर्गत निर्धारित दस्‍तावेज एवं पात्रता अनुसार परीक्षण किया जावेगा। विकासखण्‍ड के अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत के निवासी भी संबंधित विकासखण्‍ड के सेक्‍टर हेतु आवेदन कर सकेंगे। जिन हितग्राहियों द्वारा बमोरी ब्‍लॉक के सेक्‍टर क्रमांक 01 हेतु पूर्व में आवेदन किया गया था, वह दोबारा आवेदन कर सकते है।
हितग्राही द्वारा आवश्‍यक दस्‍तावेज ऑनलाइन आवेदन में संलग्‍न किया जाना है जैसे आवेदक का फोटो, हस्‍ताक्षर, आवेदक संबंधित सेक्‍टर की जनपद पंचायत का मूल निवासी प्रमाण पत्र , आवेदक की न्‍यूनतम आयु 18 से अधिकतम आयु 45 वर्ष होगी तथा न्‍यूनतम शैक्षणिक योग्‍यता – आठवी कक्षा उत्‍तीर्ण प्रमाण पत्र , परिवार की अधिकतम वार्षिक आय रू. 12 लाख आय प्रमाण पत्र , आवेदक का हेवी मोटर ब्‍हीकल लायसेंस होना चाहिए, हेवी लायसेंस की छायाप्रति संलग्‍न, आवेदक बैंक से ऋण प्राप्‍त करने हेतु पात्र हो, (डिफाल्‍डर न हो), आवेदक शासकीय सेवक और पेंशनर न हो किन्‍तु सेवानिवृत्‍त सैनिक को पात्रता होगी शपथ पत्र, आवेदक अन्‍य स्‍वरोजगार योजना में लांभवित न होने का शपथ पत्र तथा अपराधिक प्रवृति एवं पृष्‍ठभूमि का न होने का शपथ पत्र को संलग्‍न किया अनिवार्य है।
--------------------------------------
08 दिसम्‍बर को संबंधित क्षेत्रों का विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित
गुना। प्रबंधक केंट जोन मध्‍यप्रदेश मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड गुना द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार 11 केव्‍ही लाईन पर डीटीआर
मेन्‍टीनेंस कार्य के चलते दिनांक 08 दिसम्‍बर 2023 को प्रात: 10 बजे से सांय 04 बजे तक दलवी कालोनी, न्‍यूसिटी कालोनी, नई मण्‍डी, एलआईसी
आफिस, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, गायत्री मंदिर आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उक्‍त विद्युत कटौती की अवधि को आवश्‍यकतानुसार घटाया
अथवा बढ़ाया जा सकता है।