This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

लक्ष्मण सिंह बोले-एमपी में कांग्रेस की वर्षों से हार का कारण भीतरघात, ...हेलमेट धारण न करने वाले कर्मचारी के विरूद्ध होगी कार्यवाही, नहीं मिलेगा पेट्रोल

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद सियासत जारी है। कांग्रेस की पराजय के बाद प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर समीक्षा हो रही है। पार्टी दिग्गज नेता हार के कारणों पर चिंतन मंथन कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के भाई एवं पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस की पराजय को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि- मध्यप्रदेश में कांग्रेस की वर्षों से हार का एकमात्र कारण भीतरघात ही है।
खुद 61 हजार मतों से विधानसभा चुनाव हारे लक्ष्मण सिंह ने एक्स पर लिखा है कि- कांग्रेस के सर्वे में मध्य प्रदेश में कांग्रेस जीत रही थी, सही भी था, दुर्भाग्यवश सर्वे में भीतरघात कहां कहां होगा यह आंकलन नहीं हो सकता। यही मुख्य कारण है वर्षों से कांग्रेस की हार का।
-----------------------------------
हेलमेट धारण न करने वाले कर्मचारी के विरूद्ध होगी कार्यवाही, नहीं मिलेगा पेट्रोल
गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना कलेक्‍टर तरूण राठी द्वारा समस्‍त शासकीय/ अर्द्धशासकीय/ प्रायवेट कार्यालय प्रमुख व समस्‍त जिला अधिकारियों एवं उनके अधीनस्‍थ
कर्मचारियों को टू-व्‍हीलर वाहन उपयोग करने के संबंध में हेलमेट का अनिवार्यत: उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। हेलमेट धारण न करने वालों
के विरूद्ध सख्‍ती से कार्यवाही की जावेगी।
उल्‍लेखनीय है कि उच्‍च न्‍यायालय जबलपुर द्वारा जारी निर्देश अनुसार सभी स्कूल एवं कॉलेज के प्रधान अध्यापक/ प्राचार्य सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वह बच्चों को स्कूल/ कॉलेज लेकर आते-जाते समय आवश्यक रूप से हेलमेट धारण करें। साथ ही हेलमेट धारण न करने वाले अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं को शिक्षण संस्थानों में प्रवेश निरूध्द करने सख्त हिदायत दी जाये।
इसी प्रकार सभी पेट्रोल पम्पों पर फ्लेक्‍स/ बेनर के माध्यम से सभी दो पहिया मोटर वाहन चालकों एवं पीलियन राइडर को हेलमेट धारण करने के
लिए पाबंद किया जाये, साथ ही पेट्रोल की आपूर्ति के दौरान वाहन चालकों को हेलमेट धारण करने पर ही पेट्रोल वितरण करें। स्थानीय निकाय जैसे-ग्राम
पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका एवं नगर निगम एवं कंटेनमेंट बोर्ड के माध्यम से ठेके पर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था दी जाती है, जहां यात्रीगण
बिना हेलमेट धारण किये हुये आकर वाहन पार्किंग में लगाते हैं, हेलमेट धारण करने पर ही उनको वाहन पार्किंग की सुविधा दी जावेगी। जिले में संचालित
ऑटो मोबाईल शॉप पर फ्लेक्स/ बैनर के माध्यम से हेलमेट धारण करने के संबंध में प्रचार-प्रसार किया जावेगा। वाहन के विक्रय के समय सभी क्रेताओं को
हेलमेट धारण करने के उपरांत ही शोरूम से जाने के लिये निर्देशित किया जायेगा। समस्त होटल, ढाबा, रेस्‍ट्रोरेंट एवं मॉल आदि स्थानों पर फ्लेक्स/
बेनर के माध्यम से हेलमेट धारण करने के संबंध में प्रचार-प्रसार किया जावेगा । हेलमेट धारण न करने वाले वाहन चालकों का उपरोक्त स्थानों पर प्रवेश
वर्जित किया जाये। जिले के डायल 100 एवं शहर में लगे पी.ए. सिस्टम, व्ही.एम.एस. सिस्टम के माध्यम से हेलमेट धारण करने के संबंध में लगातार उद्घोषणा की जावेगी। जिला आबकारी विभाग द्वारा संचालित लायसेंसी शराब की दुकानों पर एवं हाट बाजार के पार्किंग स्थलों पर भी हेलमेट धारण करने के
संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जावेगा। स्थानीय टीवी चैनलों, इलेक्ट्रोनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से दो पहिया वाहन
चालकों को आवश्यक रूप से हेलमेट धारण करने के लिये बाध्य किया जावे। कलेक्‍टर द्वारा समस्‍त विभाग प्रमुख को उक्‍त नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाना हेतु आदेश जारी किये गये हैं ।
------------------------------------------
09 दिसम्‍बर को संबंधित क्षेत्रों का विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित
गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना प्रबंधक केंट जोन मध्‍यप्रदेश मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड गुना द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार 11 केव्‍ही लाईन पर डीटीआर मेन्‍टीनेंस कार्य
के चलते दिनांक 09 दिसम्‍बर 2023 को प्रात: 10:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा जिससे कोल्‍हूपुरा, कर्नलगंज, अन्‍नपूर्णा कॉलोनी,
सिसौदिया कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी एवं शिवाजी नगर आदि क्षेत्रों की विद्युत प्रवाह बाधित रहेगी। उक्‍त विद्युत कटौती की अवधि को आवश्‍यकतानुसार घटाया
अथवा बढ़ाया जा सकता है।