This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

वीडियो बनाने पर गोलू सेन की लात घूंसो से मारपीट की, ...लक्ष्मीगंज मे किराने की दुकान मे चोरी

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 

गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना शहर की सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दोनों हाथों से विकलांग गोलू सेन की तीन लोगों ने मारपीट कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी सुनील साहू, दिनेश साहू, संदीप साहू निवासी कोतवाली क्षेत्र गुना पर धारा 323, 294, 506, 201, 34 दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 की धारा 92 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उक्त विकलांग गोलू सेन किसी चैनल का पत्रकार भी बताया जाता है।
फरियादी गोलू सेन पुत्र भरत सेन उम्र 26 साल निवासी बरखेङा गिर्द थाना बजरंगगढ जिला गुना ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 13.01.2024 के सुबह करीबन 07.30 बजे की बात है मैं हनुमान चौराहा तरफ जा रहा था तभी धोबी घाट के सामने पहुंचा तो सुनिल साहू और दिनेश साहू बोलेरो पिकअप गाङी में चावल भर रहे थे जिसकी मैं वीडियो रिकार्डिंग कर तेलघानी चौराहा गुना के पास नास्ते की दुकान पर नास्ता कर रहा था तभी सुनिल, दिनेश व संदीप साहू आये और मुझे गालियां देने लगे मैंने गालियां देने से मना किया तो दिनेश व संदीप ने मुझे पकङा और सुनिल ने मेरी लात घूंसो से मारपीट कर दी और मेरे मोबाइल लेकर मोबाइल का डाटा डिलीट कर दिया और कहने लगे दोनों हाथों से टोंटा है आइंदा हमारी वीडियो बनायी तो तुझे जान से खत्म कर देंगे ।
लक्ष्मीगंज मे किराने की दुकान मे चोरी...
फरियादी राजीव प्रकाश विजयवर्गीय पुत्र स्व. कैलाश नारायण विजयवर्गीय उम्र 54 साल निवासी सोनी कालोनी माडर्न स्कूल के पीछे गुना ने रिपोर्ट किया कि मेरी आर.एस. इन्टर प्राइजेज नाम से किराने की लक्ष्मीगंज गुना में दुकान है दिनांक 16.01.2024 को मैं अपनी दुकान शाम 05.30 बजे बंद कर अपने घर आ गया था अगले दिन दिनांक 17.01.2024 को सुबह 10.00 बजे मेरे बेटे अनिकेत विजयवर्गीय ने दुकान खोली तो दुकान के पीछे के दोनों दरवाजे टूटे हुए थे हमने अंदर जाकर देखा तो गल्ले में रखे नगदी 15000 रुपये एवं काजू, किसमिस, बादाम, इलायेची आदि करीबन कीमती 15000 रुपये का सामान कुल कीमती 30000 रुपये की कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।