This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, सुभाषचंद्र बोस की जयंती कार्यक्रम आज, ...पांच किलोग्राम गांजा बरामद, दों आरोपी गिरफ्तार

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना शहर के अंदर आज जिला कांग्रेस पार्टी द्वारा जयस्तंभ चौराहे पर, राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हमले के विरोध में धरना प्रदर्शन के साथ ही सुभाष चंद्र बोस की जयंती का कार्यक्रम भी रखा गया है। यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हर्ष मेर के द्वारा दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, आज 23 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे लक्ष्मीनारायण मंदिर के सामने जयस्तंभ चौराहा गुना पर जिला कांग्रेस कमेटी गुना द्वारा राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हुए हमले के विरोध में जिला स्तरीय विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है।
जिसमें समस्त ब्लॉक अध्यक्ष मंडल/सेक्टर अध्यक्ष, मोर्चा/प्रकोष्ठ/संगठन के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण अपने साथियों सहित सम्मिलित होने का आह्वान
मेहरबान सिंह धाकड़ अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी गुना द्वारा किया गया है।
उन्होंने बताया कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 127 वीं जयंती का कार्यक्रम भी आज धरना स्थल पर ही आयोजित किया जाएगा ।
पांच किलोग्राम गांजा बरामद, दों आरोपी गिरफ्तार
गुना जिले के राघौगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक जुबेर खांन एवं उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मदाक पदार्थ गांजा तस्‍करी की सूचना पर कार्यवाही करते हुए एक तूफान कार में पांच किलोग्राम गांजा सहित नशे के दो तस्‍कर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है ।
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार दिनांक 21-22 जनवरी 2024 की मध्‍यरात में जिले के राघौगढ़ थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक तूफान गाड़ी क्रमांक MP 08 BA 1593 में दो व्‍यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर गुना तरफ से राघौगढ़ की ओर आ रहे हैं । गांजा तस्‍करी की उक्त सूचना के मिलते ही राघौगढ़ थाने से पुलिस की एक टीम कार्यवाही हेतु तत्‍काल रवाना हुई और साड़ा कॉलोनी ओव्‍हर ब्रिज के नीचे पहुंचकर उक्‍त गाड़ी के आने का इंतजार किया, जहां कुछ ही देर बाद मुखबिर द्वारा बातए हुलिये की तूफान गाड़ी के आने पर पुलिस द्वारा उसे रोक लिया गया, जिसमें दो लोग सबार थे, जिनसे नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम राजेश उर्फ अनिल पुत्र करण सिंह लोधा उम्र 23 साल निवासी ग्राम बदरपुर थाना राघौगढ़ जिला गुना एवं साथ में बैठे व्‍यक्ति ने अपना नाम मंगल पुत्र करण सिंह लोधा उम्र 30 साल निवासी ग्राम पीपलखेड़ी थाना मृगवास जिला गुना का होना बताया, तलाशी लेने पर जिनकी कार से 05 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ । आरोपियों के कब्‍जे से बरामद 05 किलोग्राम गांजा एवं गांजा तस्‍करी में प्रयुक्‍त तूफान गाड़ी बरामद किया जाकर दोंनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं जिनके विरूद्ध राघौगढ़ थाने में अप.क्र. 34/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्‍ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
राघौगढ़ थाना पुलिस की गांजा तस्‍करी के विरूद्ध इस उल्‍लेखनीय कार्यवाही को अंजाम देने में थाना प्रभारी निरीक्षक जुबेर खांन, उपनिरीक्षक रूहिल शर्मा, सउनि कमल सिंह मीना, आरक्षक रमेश दोहरे, आरक्षक बकील सिंह, आरक्षक अमित जाट, आरक्षक रंजीत रमन एवं आरक्षक हरवीर बागड़ी की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही है ।