This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

भागवत कथा का पांचवा दिन: बृज में हो रही जय-जयकार नंदरानी ने लाला जायो है...

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) सामरसिंगा परिवार द्वारा आयोजित की जा रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव मनाया गया। कथा वाचक इंद्रेशजी ने जैसे ही भगवान के जन्म का प्रसंग पूर्ण किया पूरा कथा परिसर बधाइयों से गूंजने लगा। कथा प्रांगण में मौजूद हर श्रद्धालु बधाई हो, बधाई हो के जयकारे लगाते दिखा। इस प्रसंग के दौरान इंद्रेशजी ने बृज में हो रही जय-जयकार नंदरानी ने लाला जायो है... भजन सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन का आनंद ले रहे हजारों श्रद्धालु अपने स्थान से खड़े हुए और मगन होकर नृत्य करते नजर आए।
होटल द ग्रेण्ड गिरधर में जारी श्रीमद् भागवत कथा में बुधवार को इंद्रेश उपाध्याय ने राजा परीक्षित द्वारा सुकदेव से कथा सुनने और महाराज धु्रव के जीवन व तारा बनने के बाद श्रद्धालुओं को दर्शन देने का प्रसंग सुनाया। इंद्रेशजी ने बताया कि धु्रवजी चाहते थे कि उन्हें ठाकुरजी की कथा सुनने का व्यसन हो जाए। लेकिन ठाकुरजी ने धु्रवजी को 36 हजार वर्ष तक राज्य करने की आज्ञा दी। हालांकि धु्रवजी से इससे निराश थे, वे चाहते थे कि प्रभु दर्शन करने के बाद अब उन्हें ठाकुरजी अपने साथ ले जाएं।
कथा का मुख्य आकर्षक भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का प्रसंग रहा। इंद्रेशजी ने बताया कि भगवान की आज्ञा पर वसुदेव जी उन्हें टोकरी में रखकर यशोदा जी के पास छोड़ आए और उनकी लाली अपने साथ लाकर कंस को दे दी, जो बाद में अष्टभुजा माता बनीं। भगवान के रूप में पुत्र की प्राप्ति पर नंदबाबा अविभूत हो गए। गोकुल में जमकर उत्सव मनाया गया। इसी तर्ज पर कथा स्थल पर वातावरण दिखाई दिया। भगवान श्रीकृष्ण बाल स्वरूप में टोकरी पर सवार होकर आए और देखते ही देखते सभी लोग उत्सव में शामिल हो गए। भगवान पर फूलों की बारिश की गई, उत्सव मना रहे लोगों पर फूल बरसाए गए। हर कोई सुध-बुध खाकर नाचता गाता नजर आया।
.............................
गणतंत्र दिवस के मुख्‍य समारोह में ऊर्जा मंत्री श्री तोमर करेंगे ध्‍वजारोहण
गुना। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 के जिला स्‍तरीय मुख्‍य समारोह जिला मुख्‍यालय के पुलिस लाल परेड ग्राउण्‍ड गुना में किया गया है। मुख्‍य समारोह में ऊर्जा मंत्री, म.प्र. शासन प्रद्युम्‍न सिंह तोमर प्रातः09 बजे ध्‍वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे तथा प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन करेगें।
जारी कार्यक्रम अनुसार प्रात: 09 बजे मुख्‍य अतिथि का आगमन एवं ध्‍वजारोहण, प्रात: 09:05 बजे मुख्‍य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, प्रात: 09:10 बजे मुख्‍यमंत्री जी के संदेश का वाचन, प्रात: 09:20 बजे परेड द्वारा हर्ष फायर, प्रात: 09:40 बजे परेड द्वारा मार्च पास्‍ट, प्रात: 10:00 बजे झांकियों का प्रदर्शन, प्रात: 10:20 बजे सांस्‍कृतिक कार्यक्रम तथा प्रात: 11:20 बजे पुरूस्‍कार वितरण किया जायेगा।