This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

शिकायतों के आधार पर 07 शिक्षकों पर की कार्यवाही

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 

गुना। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 07 शिक्षकों की एक-एक वार्षिक वेतनवृद्धि रोके जाने के आदेश जारी किए गए हैं।
दिनांक 02 फरवरी 2024 को ग्राम पंचायत पाटन विकासखण्‍ड बमोरी में कलेक्‍टर अमनबीर सिंह बैंस द्वारा ‘’जनसंवाद कार्यक्रम’’ का आयोजन किया गया था। इस दौरान नोडल अधिकारियों द्वारा विभिन्‍न विद्यालयों में भ्रमण के दौरान शिक्षकों द्वारा विद्यालय से अनुपस्थित रहने, छात्रों का शैक्षणिक स्‍तर न्‍यून रहने, शाला परिसर में साफ-सफाई नही पाये जाने सहित अन्‍य अव्‍यवस्‍थाओं के संबंध में शिकायतों पर विभिन्‍न शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर प्रतिउत्‍तर समाधानकारक नही पाये जाने से जयनारायण बुनकर, सहायक शिक्षक एकीकृत शाला शा.मा.वि. अकोदा वि.ख. बमोरी, किशन धोरन, प्राथमिक शिक्षक एकीकृत शाला शा.मा.वि. अकोदा वि.ख. बमोरी, श्रीमति हेमलता वर्मा, प्राथमिक शिक्षक एकीकृत शाला शा.मा.वि. अकोदा वि.ख. बमोरी, गणेशराम धाकड़ प्राथमिक शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्‍यापक शा.प्रा.वि. किशनपुरा वि.ख. बमोरी, श्री मनोज धाकड़, प्राथमिक शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्‍यापक शा.मा.वि. विठ्ठलपुर वि.ख. बमोरी, दुर्गेश भिलाला प्राथमिक शिक्षक शा.मा.वि. विठ्ठलपुर वि.ख. बमोरी तथा भूपेन्‍द्र बड़ारे, प्राथमिक शिक्षक शा.मा.वि. विठ्ठलपुर वि.ख. बमोरी, जिला गुना की म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 10 के तहत एक-एक वार्षिक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने के आदेश जारी किए गए हैं।
02 शिक्षको की दो वार्षिक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश....
एकीकृत शाला शा.मा.वि. डोगरी विकास खण्‍ड बमोरी जिला गुना में शाला नियमित संचालित नही होने एवं अतिथि शिक्षक शिवानी सोनी शाला में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये जाने पर एवं शाला के उपस्थिति रजिस्‍टर पर शिवानी सोनी के कॉलम पर अनुपस्थिति दर्ज नही किये जाने पर प्रभारी प्रधानाध्‍यापक डोंगरसिंह कन्‍नौज प्राथमिक शिक्षक शा.मा.वि. डोंगरी वि.ख. बमोरी, जिला गुना की म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 10 के तहत दो वार्षिक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश पारित किये गये हैं।
एकीकृत शाला शा.मा.वि. अकोदा नियमित रूप से संचालित नही पाये जाने एवं शाला में अध्‍ययनरत छात्र-छात्राओं का शै‍क्षणिक स्‍तर न्‍यून पाये जाने पर माध्‍यमिक शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्‍यापक एकीकृत शाला शा.मा.वि. अकोदा विकास खण्‍ड बमोरी जिला गुना भगवानलाल साहू की दो वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने का प्रस्‍ताव संयुक्‍त संचालक, लोक शिक्षण संभाग, ग्‍वालियर को भेजा गया है।
एक शिक्षक के विरूद्ध कारण बताओ सूचना पत्र जारी....
दिनांक 02 फरवरी 2024 को ग्राम पंचायत पाटन वि.ख. बमोरी जिला गुना म.प्र. में ‘’जनसंवाद कार्यक्रम’’ के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा शा.मा.वि. कावर बमोरी वि.ख. बमोरी जिला गुना के भ्रमण में पाया गया कि, शाला में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती साधना धाकड़ माह जुलाई से 02 सितंबर 2023 तक मेडीकल अवकाश के आधार पर अनुपस्थित पायी गयी। जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र गुना द्वारा श्रीमती धाकड़ के मेडीकल अवकाश की सत्‍यापित रिपोर्ट उपलब्‍ध न करने के कारण पदीय दायित्‍वों का निर्वहन ठीक से नहीं करने पर संस्‍था के प्रभारी प्राचार्य मनोज खंगार को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9/10 के अंतर्गत कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। निर्धारित समयावधि में उत्तर प्राप्त नहीं होने या समाधानकारक नहीं पाये जाने के फलस्वरूप मनोज खंगार उ.मा.शि. एवं प्रभारी प्राचार्य शा.उ.उ.मा.वि. बमोरी जिला गुना के विरुद्ध प्रस्तावित कार्यवाही की जावेगी।
-------------------------------------
25 फरवरी को मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन
गुना। मैराथन दौड़ में भाग लेकर हम सभी विकसित भारत के संकल्प में सहभागी बने, यह आह्वान क्षेत्रीय सांसद डॉ. कृष्णपाल सिंह यादव ने गुना वासियों से किया है।
मैराथन दौड़ 25 फरवरी 2024 रविवार को सुबह 7 बजे पीजी कॉलेज गुना से प्रारंभ होगी। इस मैराथन दौड़ में पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए प्रथम पुरस्कार 11 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 5100 रुपये, तृतीय पुरस्कार 3100 रुपये रखा गया है। इसके अलावा स्पर्धा में प्रथम 20 महिला व पुरुष प्रतिभागियों के लिए स्मार्ट वाचेज भी रखी गईं हैं एवं 1000 प्रतिभागियों को आकर्षक टी-शर्ट प्रदान की जाएगी। स्‍वस्‍थ भारत, विकसित भारत के संदेश को पहुंचाने के लिए नगर वासियों से अधिक से अधिक संख्‍या में मैराथन दौड़ में भाग लेने की अपील की गयी है।