This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

मिलावटी खाद्य पदार्थों की जॉंच: आनंद बेकरी तेलघानी गुना सहित 42 के लिये सैंपल, ...हार्ट अटैक से मौत के 02 दिन मे 02 मामले

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 

गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) मुख्य सचिव द्वारा मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु ग्वालियर चंबल संभाग में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
कलेक्टर अमनबीर सिंह के निर्देश पर जिले में गठित खाद्य सुरक्षा अधिकारी जॉच दलो द्वारा गुना जिले के ग्रामीण एंव श‍हरी क्षेत्र के खाद्य प्रतिष्ठानों से दिनांक 25 फरवरी 2024 को खाद्य पदार्थो के 42 सैम्पल जॉंच हेतु लिये गये है। सैम्पलिंग कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा विभाग, राजस्व एवं पुलिस दल की संयुक्त टीम द्वारा गुना शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में आनंद बेकरी तेलघानी चौराहा गुना से टोस्ट्, बिस्कुट, नमकीन एवं कन्फेक्शकनरी, रिंकु ग्वाल डेयरी निचला बाजार गुना से दूध, पनीर, दही एवं घी, अरूण एण्ड कपिल मार्केटिंग भार्गव कॉलोनी गुना से बेसन, तुअर दाल, मैथी, पास्ता, मूंगदाल, मैदा एवं नमक, सागर रेस्टोरेंट केन्ट गुना से मावा लड्डू, बेसन बर्फी, मिल्क केक, मावा वाटी एवं बेसन, राज डेयरी बीजी रोड़ गुना से दूध, पनीर, मावा एवं घी, राजेश रेस्टोरेंट हनुमान चौराहा गुना से मावा लड्डु, गुलाब जामुन, बूंदी लड्डू, इमरती एवं नमकीन सेव, गोस्वामी डेयरी, दुर्गा चौक, केन्ट गुना से दूध दही एवं पनीर सैम्पल जॉंच हेतु लिये गये। टीम में आयुक्त खाद्य सुरक्षा प्रशासन भोपाल द्वारा बनाये गये फ्लाइंग स्कॉट के खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ खाद्य सुरक्षा प्रशासन जिला गुना के खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। उक्त नमूनों को जाँच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है।
-------------------------------------------
पारा गिरने से बढ़ी ठंड, लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही
गुना। जिले का मौसम एक बार फिर बदला है। सुबह से सर्द हवाएं चलने से मौसम में भी ठंडक घुल गई है, जिससे लोगों को गर्म कपड़ों का वापस सहारा लेना पड़ा है। इन दिनों तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम है, जिससे सर्द हवाओं और धूप के बाद भी लोगों को ठंड लग रही है। वहीं हर दिन अलग-अलग तापमान होने के चलते भी लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और दिन में 12.3 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चली ठंडी हवाओं ने लोगों को ठंड का अहसास कराया।
मौसम विभाग ने फिलहाल कुछ दिन इसी तरह का मौसम बताया है। साथ ही बारिश की भी उम्मीद जताई है। इसके चलते फिलहाल सर्दी से राहत मिलती नहीं दिख रही है। इधर, हर दिन बदल रहा मौसम आमजन के स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर रहा है। क्योंकि, किसी दिन ठंड कम हो जाती है, तो अगले दिन बढ़ जाती है। इससे सर्द गर्म होने के चलते मौसमी बीमारी लगने का खतरा बढ़ जाता है। इस मौसम का सबसे अधिक असर बच्चों, गर्भवती महिलाओं व बुजुर्गों पर पड़ता है। इन दिनों इनका ध्यान रखने के साथ क्रोनिक बीमारी वाले मरीजों को अधिक देखभाल की जरूरत होती है।
-------------------------------
अतिथि शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत, 02 दिन मे 02 मामले सामने आये
गुना। गुना मे 02 दिन मे 02 मामले हार्ट अटैक के सामने आये है , ताजा मामले मे गुना में सोमवार को अतिथि शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गयी। बाइक से स्कूल जाते समय उन्हें अटैक आया। लगातार दूसरे दिन दिल का दौरा पड़ने से दो युवको की मौत हुई है। इससे पहले रविवार को क्रिकेट खेलते समय बैटिंग का इंतजार करने के दौरान युवक को दिल का दौरा पड़ा था, जिससे उसकी मौत हो गयी थी।