This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

डिंडोरी में पिकअप पलटने से 14 की मौत, 20 घायल

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 

डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में सवारी वाहन के पलटने से 14 लोगों के मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए प्रभावितों की मदद का ऐलान किया है।
गुरुवार सुबह बिछिया थाना क्षेत्र में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घटना में 14 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि अमाही देवरी गांव के लोग मंडला जिले के मसूर घोघरी गांव में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे और जब वे वहां से लौट रहे थे, तो उनका पिकअप वाहन पलट गया और कई फीट नीचे खेत में जा गिरा।
क्षेत्रीय विधायक ओम प्रकाश धुर्वे ने बताया है कि हादसे का शिकार हुए लोग मेरे विधानसभा क्षेत्र के हैं। हादसे में 14 लोगों की मौत हुई है। राज्य के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुर्घटना में अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन पर गहन शोक व्यक्त किया। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व परिजनों को दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना में हताहत लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। उन्हाेंने जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर कैबिनेट मंत्री संपतिया उईके डिंडोरी पहुंचीं और प्रभावित परिवारों को ढांढस बंधाया। साथ ही सरकार की ओर से मुहैया कराई गई सहायता के बारे में बताया।
--------------------------------
पंप पर पेट्रोल भरवाने रुके युवक से बदमाशों ने पांच लाख रुपये लूटे
इंदौर। छोटी ग्वालटोली स्थित पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने एक युवक से पांच लाख रुपये लूट लिए। पीड़ित बैग में पांच लाख रुपये लेकर जा रहा था। पंप पर वह गाड़ी में पेट्रोल भरवाने रुका था। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। घटना बुधवार रात की है।
लिम्बोदी निवासी सुनील शर्मा एक कारोबारी को पांच लाख रुपये देने जा रहा था। उसने रुपये एक्टिवा की डिक्की में रखे थे। छोटी ग्वाल टोली में वह पंप पर गाड़ी में पेट्रोल भरवाने रुका। पेट्रोल भरवाने के बाद वह डिक्की बंद कर रहा था, इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार युवक बैग लेकर भाग गए। सुनील ने बैग बदमाशों से बैग छीनने की कोशिश भी की, लेकिन बदमाशों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया।
लूट की पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। शिकायत के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की तलाश कर रही है।
-----------------------------------
MP व्यापमं घोटाला: दो डॉक्टरों को चार-चार साल की सजा
ग्वालियर। व्यापमं घोटाला मामले में CBI विशेष अदालत ने दो डॉक्टरों को चार-चार साल की सजा सुनाई है। डॉ आशुतोष गुप्ता और डॉ पंकज गुप्ता को सजा सुनाई गई है। डॉ आशुतोष की जगह सॉल्वर ने परीक्षा दी थी वही डॉ पंकज गुप्ता ने सॉल्वर का इंतजाम कराया था। इसके साथ ही दोनों पर 13-13 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
बता दें कि व्यापमं स्कैम का खुलासा 2015 में पुलिस को भेजे गए एक पत्र से हुआ था। इस मामले में अब तक 125 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। यह पहली बार है जब किसी एक मामले में एक साथ दो डॉक्टरों को सजा सुनाई गई है।
डॉ आशुतोष गुप्ता और डॉ पंकज गुप्ता की बात करें तो व्यापम ने 2009 में जो PMT की परीक्षा कराई थी। उस परीक्षा के लिए आशुतोष गुप्ता ने भी परीक्षा फार्म भरा था। इस परीक्षा के लिए आशुतोष के लिए पंकज गुप्ता ने साल्वर की प्रबंध कराया था। मामले का खुलासा होने के बाद जब जांच शुरू हुई तो जांचकर्ता और आरोपियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने लगी। जिसके बाद इस मामले की सुनवाई CBI की विशेष अदालत में चल रही थी।