This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह के 11 सदस्‍य दबोचे गए, 67 मोबाइल, 05 लैपटॉप, 65 एटीएम कार्ड जब्‍त

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 

जबलुपर। ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह के 11 सदस्‍य दबोचे गए हैं। विभिन्न कंपनियों के 67 मोबाइल, 05 लैपटॉप, 65 एटीएम कार्ड, आठ बैंकों की पासबुक जब्‍त किया है। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने जुआ, स‌ट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए आदेशित किया है।
कचनार सिटी में विराजे 76 फीट ऊंचे महादेव को देखने खिंचे चले आते हैं लाेगKachnar City In Jabalpur : कचनार सिटी में विराजे 76 फीट ऊंचे महादेव को देखने खिंचे चले आते हैं लाेग
गौरीघाट ललपुर रोड स्थित सुखसागर आइफस्टाइल अपार्टमेंट की पार्किंग में दबिस दी।पुलिस को आता देख सभी लोग भागने लगे, जिन्‍हें पुलिस ने मागने लगे जिन्हें गौरीघाट पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। थाना प्रभारी ग्वारीघाट राज दान मरावी, उप निरीक्षक उमंग अग्रवाल, उप निरीक्षक उत्तम यादव, प्रधान आरक्षक उमेश शुक्ला, आक्षक तरुण निका, संदीप पान्डेय, प्रदीप ठाकुर, मुकेश मसराम, विक्रम रघुवंशी की उल्लेखनीय भूमिका रही है।
दीपेश धनवानी के मदन महल स्थित शिवहरे अपार्टमेंट में दबिश देते हुए दीपेश धनवानी उम्र 29 वर्ष निवासी मेनरोड नारामपुर छत्तीसगढ़ वर्तमान भत्ता शिवहरे अपार्टमेंट मदनमहल जबर को पकड़ा गया जिसने पूछताछ में लाईफ स्टाईल गौरीघाट एवं शिवहरे अपार्टमेट अवैध आनलाइन स‌ट्टा किलवाया जाना स्वीकार किया तथा बताया कि इस काम के लिये गौरीघाट में तीनों लोगों को तथा मदनमहल शिवहरे अपार्टमेण्ट में लोगों को रखा है।
धनवानी से मोबाइल विभिन्न कम्पनी के जमा कराते हैं। अन्य सटोरियों रोहित बलेथा, लालकिशोर राम, अमरुतीत बान, दिलीप कुमार राहुल कुमार, बीरेन्द्र शुमार, रोहित कस्तूरिया को अभिवा में लेते हुये सभी सटोरियों के कब्जे से मोबाइल लेपटाप वाईफाई राउटर 5 एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक जब्‍त कर थाना गौरीघाट में सभी सटोरियों से की जा रही है।

-------------------------------------
मणप्पुरम घोटाला: मैनेजर और डिप्टी मैनेजर समेत 5 गिरफ्तार
भोपाल। मणप्पुरम गोल्ड फायनेंस लिमिटेड कंपनी के इन्द्रपुरी ब्रांच में पदस्थ दो अधिकारी ने मिल कर अपनी कंपनी को करोड़ों रुपये का चुना लगाया। इसके साथ ही घोटाला कर के कमाए गए करोड़ों रुपये को ऑनलाइन गेमिंग में उड़ा दिए। पुलिस ने इस पूरे मामले में कंपनी के दो कर्मचारी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस पूरे मामले में आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाने में जुटी हुई है कि क्या कंपनी के दो ही कर्मचारी इस पूरे घोटाले से जुड़ी हुई है या फिर और भी लोग शामिल है।
पुलिस ने मामले में मणप्पुरम गोल्ड फायनेंस लिमिटेड कंपनी की इन्द्रपुरी ब्रांच के प्रबंधक संजय सैनी और सहायक शाखा प्रबंधक अजय पाल को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी की इन्द्रपुरी शाखा भोपाल के प्रबंधक रामसेवक ने थाना पिपलानी में रिपोर्ट दर्ज करवाई। उनके अनुसार ब्रांच मैनेजर संजय सैनी एवं सहायक प्रबंधक अजय पाल सिंह राजपूत ने पिछले 1 साल में कंपनी की इन्द्रपुरी शाखा में कस्टमरों द्वारा गिरवी रखे गए गोल्ड एवं बैंक की राशि कुल मिलाकर चार करोड़ 43 लाख पांच हजार चार सौ नब्बे रुपये की धोखाधड़ी की है और अमानत को गबन कर लिया है।
आरोपी संजय सैनी शाखा प्रबंधक मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी लि. ने क्राइम ब्रांच को पूछताछ में बताया कि वो गौतमनगर में किराए से कमरा लेकर रहता है। पड़ोस में ही रविशंकर राजूपत जो कि ग्राम अनगोरी थाना साईखेड़ा जिला नरसिंहपुर का रहना वाला है, विगत दो-तीन वर्षों से गैंबलिंग ऐप कैसीनो, तीनपत्ती, रमी के अवैध व्यवसाय में साथियों सहित लिप्त रहता है। कई लोग उसके आगे पीछे घूमते हैं। जिससे संजय सैनी उससे प्रभावित हो गया उसने इसको भी गैंबलिंग की लत लगा दी।
शुरू में संजय सैनी ने दस-दस, बीस-बीस हजार रुपये रविशंकर राजूपत को देकर बैट लगाई। जिसमें जीतने के बाद आरोपी ने बड़ी बड़ी राशियां अपनी शाखा से निकालकर रविशंकर को देकर गेम में लगाई। बड़ी रकम हारने पर घाटा कवर करने के लिए आरोपी ने शाखा में ग्राहकों द्वारा रखे गए स्वर्ण आभूषणों में हेर-फेर किया। विगत एक वर्ष में चार करोड़ से अधिक की राशि का गबन कर गेम में लगा दिए। रविशंकर द्वारा संजय सैनी के मोबाइल में लगभग 15 आईडी बनाई गई थीं।
संजय सैनी ने बताया कि जिन ग्राहकों द्वारा गोल्ड लोन की पूर्ण राशि जमा कर शाखा गोल्ड ले लिया जाता था उनकी राशि उसके द्वारा शाखा में जमा नहीं करके अपने पास रख लेता था और गेम में लगा देता था। इसी प्रकार अनेक ग्राहकों द्वारा बैंक में रखे गए स्वर्ण आभूषणों में से भी जेवरात निकालकर अपने परिचितों, दोस्तों अन्य बैंक कर्मियों के नाम से सैकड़ो फर्जी लोन प्रकरण बनाए। एक-एक, दो-दो, चार-चार लाख रुपये निकालकर ऑनलाइन गैम्बलिंग में लगा दिए। उक्त कृत्य आरोपी द्वारा अपने सहायक अजय पाल सिंह की सहायता से अंजाम दिया गया है। जिसमें शाखा के अन्य अधिकारी कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जा रही है।
क्राइम ब्रांच ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन गैम्बलिंग के अवैध धंधे के कारोबारियों रविशंकर राजपूत, संदीप पटेल और फरहान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन लोगों ने पूछताछ में बताया है कि ये लोग 10 प्रतिशत पर बैरागढ़ के सोनू उर्फ अंडाकरी के लिए काम करते हैं। वर्तमान में सोनू उर्फ अंडाकरी फरार चल रहा है। जिसकी क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
--------------------------------------
LPG सिलेंडर सस्ता : सीएम मोहन यादव ने कहा- ये सिर्फ महिला नहीं पूरे परिवार के लिए खुशहाली की सौगात
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया X पर लिखा- महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर LPG सिलेंडर 100 रुपये सस्ता कर देश की महिलाओं को तोहफा दिया है, पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एकाउंट X पर इसकी जानकारी साझा कर इस गिफ्ट के बारे में देश को बताया, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- “सस्ते गैस सिलेंडर का जो उपहार महिलाओं को दिया है, वह सिर्फ महिलाओं के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार के लिए भी खुशहाली की सौगात है।”
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है देश में इस अवसर पर महिलाओं के सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस अवसर पर अपनी सरकार की तरफ से देश की महिलाओं को एक गिफ्ट दिया, उन्होंने रसोई गैस सिलेंडर यानि LPG सिलेंडर सिलेंडर 100 रुपये सस्ता करने का तोहफा दिया।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया X पर लिखा- महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।
महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री के इस कदम की सराहना करते ही सोशल मीडिया एकाउंट X पर एक पोस्ट शेयर की – सीएम मोहन यादव ने लिखा – “नारी सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सदैव महिलाओं के जीवन को सुखद, सहज और सम्मानजनक बनाने के प्रयासों को संकल्पित भाव से साकार किया है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री जी ने सस्ते गैस सिलेंडर का जो उपहार महिलाओं को दिया है, वह सिर्फ महिलाओं के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार के लिए भी खुशहाली की सौगात है। मध्य प्रदेश के करोड़ों परिवारों की ओर से प्रधानमंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं।