This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

क्रेटा कार से बरामद की अंग्रेजी शराब, दो तस्‍करों पर कार्यवाही, ...सीएसपी और टीआई से भिड़ गई महिला, ...जमकर बरसाए थप्पड़

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 

गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) रात्रि में जिले के आरोन थाना पुलिस द्वारा वा‍हन चैकिंग में एक क्रेटा कार से अंग्रेजी शराब की दो पेटियां बरामद कर दो आरोपियों पर कार्यवाही की गई है ।
उल्लेखनीय है कि जिले के आरोन थाने से पुलिस की एक टीम द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर के चौराहा पर वाहन चैकिंग की जा रही थी । चैकिंग के दौरान सिरोंज तरफ से आई एक क्रेटा कार क्रमांक MP08 CA 9802 को पुलिस द्वारा चै‍किंग हेतु रोका गया, जिसमें चालक सहित कुल दो व्‍यक्ति सबार थे, जिन्‍होंने पुछताछ पर अपने नाम हरगोविन्‍द पुत्र धीरज सिंह रघुवंशी उम्र 38 साल एवं मोनू पुत्र फूल सिंह रघुवंशी उम्र 34 साल निवासीगण ग्राम जखोदा थाना आरोन के होना बताये एवं जिनकी कार को चैक करने पर कार की डिग्‍गी से एक पेटी मैक डोकडोनल नं. 1 की एवं एक पेटी लीजेंड प्रीमियम कंपनी की बरामद हुई । आरोपियों के कब्जे से बरामद अंग्रेजी शराब की अवैध दो पेटी एवं क्रेटा कार को पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आरोन थाने में अपराध क्रमांक 155/24 धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई ।
--------------------------------------
गुना में दर्दनाक हादसा : सीएसपी और टीआई से भिड़ गई महिला, ...जमकर बरसाए थप्पड़
गुना । एमपी के गुना में दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने इसे सुसाइड का केस बताया जबकि युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि जिस फैक्ट्री में वह काम करता था, उसके मालिक ने युवक की हत्या की है।
युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों और समाज के लोगों ने रोड पर जाम लगा दिया। इस दौरान जब पुलिस ने सख्ती की तो कई महिलाओं और पुरुषों ने पुलिस से झूमा—झटकी भी की। एक महिला तो ऐसी बिफराई कि कई पुलिसवालों से अकेले ही भिड़ गई।
जानकारी के अनुसार गुना की भूसा फैक्ट्री में काम करने वाले एक कर्मचारी की मौत हो गई। कर्मचारी का नाम गजानंद लोधा है। लोधा की मौत भूसा फैक्ट्री में ही हुई। कर्मचारी की मौत की सूचना जैसे ही उसके परिजनों को मिली, वे गुस्सा हो उठे और फैक्ट्री मालिक पर हत्या करने का आरोप लगाया।
परिजनों के इस आरोप के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा लेकिन अधिकारियों ने कहा कि कर्मचारी गजानंद लोधा ने खुद फांसी लगाई है। इधर परिजनों का आरोप था कि भूसा फैक्ट्री के मालिक मुकेश राठौर ने गजानंद की हत्या कराई है। परिजनों ने फैक्ट्री मालिक मुकेश राठौर पर हत्या का केस दर्ज किए जाने की मांग की।
परिजनों और लोधा समाज ने इस मांग के समर्थन में हनुमान चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। इस पर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस अधिकारी, परिजनों और समाज जनों को समझाइश देने की कोशिश करते रहे।
इसी दौरान वहां से एक मजिस्ट्रेट गुजरे। पुलिस ने उनकी कार को जबरन निकलवाने का प्रयास किया जिससे लोगों का गुस्सा बढ़ गया। महिलाओं और पुरुषों ने पुलिस के साथ झूमाझटकी शुरु कर दी।
पुलिस की इस हरकत से एक महिला तो ऐसी बिफराई कि उसने पुलिसकर्मियों पर थप्पड़ बरसाना शुरु कर दिया। वह अकेली ही सीएसपी और टीआई से भिड़ गई, पुलिस ने उसे बमुश्किल अलग किया। यहां करीब सवा घंटे तक जाम लगा रहा।