This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

अनोखे अंदाज में होली; मथुरा से द्वारका तक 6 मंदिरों में मनाई जाती है

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 

होली रंगों का त्यौहार हैं, ये सिर्फ रंगों और मस्ती का ही त्यौहार नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा त्यौहार है जो भाईचारे और प्रेम का प्रतीक भी है। होली के दिन लोग एक-दूसरे पर रंग डालकर अपनी खुशी और उमंग का इजहार करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि होली का त्यौहार मंदिरों में भी बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है? जी हाँ, भारत में कई ऐसे मंदिर हैं जहाँ होली का त्यौहार बड़े ही अनोखे और विशेष तरीके से मनाया जाता है। अगर आप भी इस बार होली के त्यौहार को बड़ी ही धूमधाम और अनोखे तरीके से मनाना चाहते हैं तो आपको इन मंदिरों का दीदार जरूर करना चाहिए। इसी के साथ चली जान लेते हैं कि वह मंदिर कौन-कौन से हैं जहां होली के अवसर पर अलग ही धूम देखने को मिलती है।
1. बांके बिहारी मंदिर, वृंदावन
वृंदावन में स्थित बांके बिहारी मंदिर होली के त्यौहार के लिए सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। यहां होली का त्यौहार “लठमार होली” के नाम से जाना जाता है। इस दिन भक्त रंगों और लठियों से होली खेलते हैं।
2. द्वारकाधीश मंदिर, द्वारका
द्वारकाधीश मंदिर, द्वारका में स्थित, होली के त्यौहार के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां होली का त्यौहार “फूलों की होली” के नाम से जाना जाता है। इस दिन भक्त एक दूसरे पर फूलों की वर्षा करते हैं।
3. प्रेम मंदिर, वृंदावन
वृंदावन में स्थित प्रेम मंदिर होली के त्यौहार के लिए भी जाना जाता है। यहां होली का त्यौहार “रंगों की होली” के नाम से जाना जाता है। इस दिन भक्त एक दूसरे पर रंगों की वर्षा करते हैं और भक्ति गीतों का गायन करते हैं।
4. जगन्नाथ मंदिर, पुरी
पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर होली के त्यौहार के लिए भी जाना जाता है। यहां होली का त्यौहार “चंदन यात्रा” के नाम से जाना जाता है। इस दिन भक्त भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा को चंदन का लेप लगाते हैं।
5. रंगजी मंदिर, वृंदावन
वृंदावन में स्थित रंगजी मंदिर होली के त्यौहार के लिए भी जाना जाता है। यहां होली का त्यौहार “रंगों की होली” के नाम से जाना जाता है। इस दिन भक्त एक दूसरे पर रंगों की वर्षा करते हैं और भगवान रंगजी को रंगों से सजाते हैं।
6. गोविंद देवजी मंदिर, जयपुर
जयपुर में स्थित गोविंद देवजी मंदिर होली के त्यौहार के लिए भी जाना जाता है। यहां होली का त्यौहार “रंगों की होली” के नाम से जाना जाता है। इस दिन भक्त एक दूसरे पर रंगों की वर्षा करते हैं और भगवान गोविंद देवजी को रंगों से सजाते हैं।

----------------------------
महाकाल में फूलों की होली हुई:अयोध्या में रामलला की पहली होली पर जुटे भक्त
नई दिल्ली। आज होली का पर्व मनाया जाएगा। उज्जैन के ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर के आंगन से रविवार को देशभर में होली की शुरुआत हुई। सुबह भस्म आरती में महाकाल के साथ फूलों की होली खेली गई।
भगवान महाकाल का भांग, सूखे मेवों, चंदन, आभूषण और फूलों से राजा स्वरूप में शृंगार किया गया। पंडे- पुजारियों ने गर्भगृह में मौजूद श्रद्धालुओं पर भी पुष्प वर्षा भी की। आज संध्या कालीन आरती (शाम 6.30 ‎‎बजे) के बाद होलिका दहन किया ‎। फिर मंदिर में भगवान को गुलाल और अबीर अर्पित किए ‎।‎
अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद रामलला की ये पहली होली है। रविवार को अलग-अलग राज्यों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने रामलला के साथ होली मनाई। रामलला की एक तस्वीर भी सामने आई, जिसमें वे गुलाबी पोशाक पहने हुए दिखाई दिए।
रामलला की पहली होली के लिए खास तैयारियां की गई है। भगवान के लिए कचनार के फूलों से खास गुलाल बनाया गया है। इसे नेशनल बोटैनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (CSIR-NBRI) ने बनाया है। यह स्किन फ्रेंडली गुलाल है।
राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने बताया कि गुलाल के साथ रामलला को कचौरी, गुजिया, पूड़ी, खीर और अन्य व्यंजनों का भोग भी लगाया । बाद में इसे मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच बांटा ।
-----------------------------------
केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ रैली करेगा I.N.D.I.A ब्लॉक:31 मार्च को रामलीला मैदान में होगा आयोजन
नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति केस में 21 मार्च को गिरफ्तार हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चला रहे हैं। उन्होंने रविवार (24 मार्च) को जल मंत्रालय के नाम पहला सरकारी आदेश जारी किया। उन्होंने जल मंत्री आतिशी को निर्देश दिया कि दिल्ली में जहां पानी की कमी है, वहां टैंकरों का इंतजाम करें।
इधर, केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर I.N.D.I गुट के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें AAP नेता गोपाल राय ने कहा कि केंद्र सरकार विधायकों की खरीद-फरोख्त कर, लोगों को डरा-धमकाकर पूरे विपक्ष को चुप करा रही है। जो झुकने और डरने को तैयार नहीं हैं, उन पर फर्जी मुकदमे करके उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है।
गोपाल राय ने कहा कि अगर कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टी का खाता सीज हो सकता है, तो जो व्यापारी इन्हें चंदा नहीं देगा उसका खाता सीज किया जाएगा। हर किसी की आवाज दबाई जाएगी। इनके खिलाफ लड़ाई को बड़ा करने के लिए 31 तारीख को 10 बजे रामलीला मैदान में हम महारैली करेंगे। पूरी दिल्ली से अपील है कि एकजुट हों।
वहीं, केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी आज पहली बड़ी बैठक कर रही है। पार्टी के जनरल सेक्रेटरी संदीप पाठक इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। इसमें पार्टी की आगे की रणनीति तय होगी।