This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

कांग्रेस गुना में लोकसभा प्रत्याशी बदल सकती है, ...दो तस्‍कर धरनावदा पुलिस ने किये गिरफ्तार

User Rating: 3 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar InactiveStar Inactive
 

गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस जातीय समीकरण को देखते हुए अपना लोकसभा प्रत्याशी बदल सकती है। इसकी घोषणा आज संभवत दिल्ली में आने वाली बैठक के बाद कर दी जाएगी। क्योंकि पूर्व में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने दावेदारी जताई थी। लेकिन नेता स्थानीय व्यक्ति को प्रत्याशी बनाए जाने के पक्ष में है। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अरुण यादव गुना लोकसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे।
मध्य प्रदेश की 29 सीटों लोकसभा सीटों में से कांग्रेस ने 22 के प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। एक सीट खजुराहो समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ी गई है। मुरैना, ग्वालियर, गुना समेत छह सीटों की प्रत्याशियों के नाम तय करने के लिए आज बुधवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में होगी।
इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भाग लेंगे। उधर, बालाघाट सीट से प्रत्याशी बनाए गए सम्राट सिंह सरस्वार को लेकर विरोध के स्वर भी सुनाई दे रहे हैं। पार्टी के विधायक और विधानसभा प्रत्याशियों ने दिल्ली पहुंचकर अपनी बात रखी।
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस गुना लोकसभा सीट से जातीय समीकरण को देखते हुए प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है। यहां से पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने दावेदारी जताई थी, लेकिन नेता स्थानीय व्यक्ति को प्रत्याशी बनाए जाने के पक्ष में हैं। यादव राहुल गांधी समेत वरिष्ठ नेताओं से भेंट भी कर चुके हैं। उधर, संगठन ने उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए इंदौर संभाग की जिम्मेदारी संभालने के लिए कहा है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे।
उधर, मुरैना और ग्वालियर में भी प्रत्याशी के नाम पर एक राय नहीं है। मुरैना से सतीश सिकरवार, बलवीर दंडोतिया, ग्वालियर से रामसेवक सिंह गुर्जर, प्रवीण पाठक और लाखन सिंह यादव के नाम प्रस्तावित हैं। जबकि, दमोह, विदिशा और खंडवा से महिला प्रत्याशी दी जा सकती हैं। वहीं, बालाघाट के प्रत्याशी को लेकर स्थानीय स्तर पर विरोध की स्थिति बन रही है।
विधायक अनुभा मुंजारे, विक्की पटेल और संजय उइके, पूर्व विधायक हिना कांवरे और विधानसभा चुनाव में कटंगी से प्रत्याशी रहे बोध सिंह भगत पार्टी के इस निर्णय पर पुनर्विचार की बात कह रहे हैं। बसपा से प्रत्याशी बनाए गए कंकर मुंजारे कांग्रेस से चुनाव लड़ना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि बालाघाट सीट का चुनाव पहले चरण में है। इसके लिए नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 27 मार्च बुधवार है।
---------------------------------
दो तस्‍कर धरनावदा पुलिस ने किये गिरफ्तार
गुना। जिले के धरनावदा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्‍द्र सिंह चौहान एवं उनकी टीम द्वारा राजस्‍थान तरफ से थाना क्षेत्र में अवैध मदाक पदार्थ स्‍मैक सप्‍लाय करने आ रहे बाईक सबार दो नशा तस्‍कर गिरफ्तार कर जिनके कब्‍जे से 03 लाख कीमत की 20 ग्राम स्‍मैक बरामद की गई है ।
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार गत् दिनांक 24 मार्च 2024 के दोपहर में जिले के धरनावदा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि राजस्‍थान के छबड़ा तरफ से काले रंग की एक पल्‍सर मोटर सायकिल क्रमांक MP08 ZC 4211 पर दो व्‍यक्ति अवैध मादक पदार्थ स्‍मैक लेकर उसकी स्‍पलाय हेतु रूठियाई तरफ आ रहे हैं । उक्‍त सूचना के मिलते ही मुखबिर द्वारा बताई मोटर सायकिल पर दो व्‍यक्ति आते दिखे, जिन्‍होंने पुलिस चैकिंग को देखते ही वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस फोर्स द्वारा जिन्‍हें घेराबंदी कर दबोच लिया गया । जिन्‍होंने पूछताछ पर अपने नाम 1-विवेक पुत्र मदनलाल जाटव उम्र 19 साल एवं 2-अभिषेक पुत्र लखन जाटव उम्र 20 साल निवासीगण भुल्‍लनपुरा गुना के होना बताये ।
पुलिस द्वारा जिनकी तलासी लेने पर उनके पास से अवैध मादक पदार्थ 20 ग्राम स्‍मैक बरामद हुई । जिनसे बरामद स्‍मैक के संबंध में पूछने पर उनके द्वारा उक्‍त स्‍मैक छबडा़ से खरदीकर लाने और रूठियाई वायपास पर रूठियाई निवासी राशिद खांन एवं मुवीन खांन को बेचने जाना बताये जाने पर स्‍मैक के साथ प‍कड़ में आये दोंनों आरोपियों विवेक जाटव एवं अभिषेक जाटव को पुलिस द्वारा अपने साथ लेकर रूठियाई वायपास पर पहुंचे तो वायपास पर खड़े दो व्‍यक्ति पुलिस वाहन को देखकर वहां से भागने लगे, जिन्‍हें पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया जिन्‍होंने पूछताछ पर अपने नाम राशिद पुत्र हनीफ खांन उम्र 20 साल निवासी काशीनगर रूठियाई थाना धरनावदा एवं मुवीन पुत्र सलीम खांन उम्र 20 साल निवासी कर्माखेड़ी रूठियाई के होकर स्‍मैक खरीदने के लिये विवेक जाटव एवं अभिषेक जाटव के इंजतार में खड़े होना बताया ।
आरोपियों के कब्‍जे से बरामद 20 ग्राम स्‍मैक कीमती करीबन 03 लाख रूपये एवं स्‍मैक तस्‍करी में उपयोग की जा रही आरोपियों की पल्‍सर मोटर सायकिल पुलिस द्वारा विधिवत जप्‍त कर चारों आरोपियों विवेक जाटव, अभिषेक जाटव, राशिद खांन एवं मुवीन खांन के विरूद्ध धरनावदा थाने में अप.क्र. 89/24 धारा 8, 21, 29 एनडीपीएस एक्‍ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया एवं गिरफ्तारशुदा चारों आरोपियों को पुलिस द्वारा आज दिनांक 25 मार्च को माननीय न्‍यायालय पेश किया जहां से उन्‍हें जेल भेज दिया है ।
अवैध मादक पदार्थ स्‍मैक के विरूद्ध धरनावदा थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्‍द्र सिंह चौहान, सउनि शिवनंदन सिंह भदौरिया, सउनि राजेश कुमार भिलाला, प्रधान आरक्षक देवेन्‍द्र सिंह सिकरवार, प्रधान आरक्षक प्रदीप कुशवाह, आरक्षक मोहर सिंह किरार, आरक्षक सत्‍येन्‍द्र गुर्जर एवं आरक्षक राकेश गुर्जर की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही है ।