This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

17000 लीटर लहान व 300 लीटर कच्ची शराब बरामद

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 

गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र के ग्राम मुरादपुर में पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्‍त टीमों द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए करीबन 17 लाख कीमत का 17 हजार लीटर लहान एवं 300 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर अवैध शराब निर्माण में संलिप्‍त शराब माफियाओं पर पुलिस एवं आबकारी विभाग की ओर से एक-एक प्रकरण दर्ज किए गए हैं । पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्‍त टीमों के निर्देशन में आबकारी उपनिरीक्षक राधाकिशन अटारिया अपने बल के साथ शामिल रहे ।
दविश के दौरान ग्राम मुरादपुर में घरों के पीछे नाले किनारे अलग-अलग दो जगहों पर कच्‍ची शराब उतारने के लिये तैयार की हुई भट्टियां एवं इसमें अन्‍य सामग्रियां मिलीं एवं अवैध शराब बनाने के इन ठिकानों पर बड़े-बड़े ड्रमों एवं हौजों में शराब बनाने के लिये तैयार किया गया करीबन 16,800 लीटर लहान भरा हुआ मिला, इसके साथ ही तैयार की हुई 300 लीटर अवैध कच्‍ची शराब भी बरामद हुई । पुलिस फोर्स द्वारा अवैध शराब के ठिकानों पर मिलीं शराब निर्माण में उपयोगी विभिन्न सामग्रियों को मौके पर ही नष्ट किया गया एवं इन दोंनों ही जगहों से अवैध शराब के कारोबार में संलिप्‍त आरोपी पिंटया उर्फ चिंटूलाल पुत्र संतोष उर्फ करण पारदी उम्र 24 साल एवं एक महिला आरोपिया काबेरी पत्नि विजय पारदी उम्र 24 साल निवासीगण ग्राम मुरादपुर थाना धरनावदा जिला गुना को भी हिरासत में ले लिया गया ।
पुलिस एवं आबकारी विभाग की अवैध शराब के विरूद्ध इस संयुक्‍त कार्यवाही के दौरान पकड़ में आए आरोपी पिंटया पारदी को धरनवदा थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जिसके कब्‍जे से 8.20 लाख कीमत का 8200 लीटर लहान एवं 30 हजार कीमत की 200 लीटर कच्‍ची शराब सहित कुल 8.50 लाख रूपये का मशरूका विधिवत जप्‍त कर आरोपी पिंटया पारदी के विरूद्ध धरनावदा थाने में अप.क्र. 100/24 धारा 24(2) आबकारी एक्‍ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है तथा महिला आरोपिया काबेरी पारदी के विरूद्ध आबाकरी विभाग की टीम द्वारा कार्यवाही कर जिसके कब्‍जे से 8.60 लाख कीमत का 8600 लीटर लहान एवं 15 हजार कीमत की 100 लीटर कच्‍ची शराब सहित कुल 8.75 लाख रूपये का मशरूका विधिवत जप्‍त कर आरोपिया काबेरी पारदी के विरूद्ध आबकारी एक्‍ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है । इस प्रकार पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्‍त टीमों द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध अपनी इस कार्यवाही में कुल 16,800 लीटर लहान कीमती 16.80 लाख रूपये एवं कुल 300 लीटर कच्‍ची शराब कीमती 45 हजार सहित कुल 17.25 लाख रूपये का मशरूका जप्‍त किया गया है ।