This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

बहन-भाई को मंदिर में मारी गोली, युवक ने खुद को भी किया शूट, तीनों की मौत

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 

इंदौर। शहर में गुरुवार को एकतरफा प्यार में एक युवक ने एक लड़की-लड़के को गोली मारने के बाद खुद को गोली मार दी। मामला खंडवा रोड स्थित अरिहंत काॅलेज का है। घटना के बाद तीनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस की प्रारंभिक खबर के अनुसार, तीनों की मौत हो चुकी है। गोलीकांड के बाद मंदिर और कॉलेज में अफरातफरी के हालात बन गए थे। घटना दोपहर एक से दो बजे के बीच हुई।
पुलिस के अनुसार लड़की का नाम स्‍नेहा जाट निवासी जूनी इंदौर है। वह अपने आगर मालवा निवासी रिश्‍तेदार दीपक जाट के साथ मंदिर में दर्शन करने आई थी। गोली मारने वाले युवक का नाम फ‍िलहाल इंदौर निवासी अभिषेक यादव पता चला है। दीपक स्‍नेह का मौसेरा भाई बताया गया है।
खबरों के अनुसार, युवक ने पहले दोनों को स्वामीनारायण मंदिर में मिलने के लिए बुलाया था। वहां पर उसने लड़के व लड़की को गोली मारी। इसके बाद वह अरिहंत कॉलेज के गार्ड के पास आया और बोला घबराहट हो रही है, पानी पीना है। इसके बाद उसे गार्ड ने प्याऊ के बारे में बताया।
इसके बाद युवक कॉलेज की प्याऊ की ओर गया और खुद को गोली मार ली। घटना के दौरान कॉलेज में क़रीब 150 विद्यार्थी थे। इसके बाद पुलिस पहुंची और खुद को गोली मारने वाले युवक को अस्पताल ले जाया गया। युवती को भंवरकुंआ स्थित एप्पल अस्पताल में भर्ती किया गया था। पुलिस ने स्वामीनारायण मंदिर और अरिहंत कालेज परिसर को बंद कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज तलाशे जा रहे हैं। फारेंसिक टीम भी यहां पहुंच चुकी है।
पुलिस के अनुसार मृतका के पिता से जानकारी मिली कि यह एकतरफा प्रेम का मामला है। मंदिर के पुजारी के अनुसार करीब आधे घंटे तक दोनों मंदिर में थे और जब जाने लगे तब यह घटना हुई। स्वामीनारायण मंदिर में पांच राउंड फायर हुए, जिसमें से एक मिसफायर हुआ। वहीं अरिहंत काॅलेज में युवक ने खुद को गोली मारी है, इसमें दो राउंड गोली चली है। पुलिस के अनुसार लड़की अपनी मौसी के लड़के के साथ मंदिर थी।
पता चला कि युवती का मौसेरा भाई ओरिएंटल कॉलेज में पढ़ता था। आरोपित मूलत: सीहोर जिले का निवासी बताया गया है। उसके बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस इस बात की जानकारी निकाल रही है कि युवक के पास पिस्‍टल कहां से आई। वारदात में देशी पिस्‍टल का उपयोग किया गया है।
पता चला है कि युवक युवती से एकतरफा प्‍यार करता था। युवती ने उससे बात करने को मना भी कर दिया था। बताया जाता है कि बातचीत करने के लिए ही उसने युवती और उसके मौसेरे भाइै को बुलाया था। इसी बीच वादविवाद होने पर उसने मंदिर परिसर में ही गोली चला दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची स्‍नेहा की बहन अपनी बहन का शव देखकर बेसुधसी हो गई थी। स्‍नेहा ने अपने स्‍वजन को भी युवक के बारे में बताया था। वह युवक से परेशान होने की बात भी कह चुकी थी।
पुलिस ने घटना के बाद तीनों के मोबाइल जब्‍त कर लिए हैं। अब इसकी विशेषज्ञों द्वारा जांच की जाएगी।

------------------------------------
2460 नशीली टैबलेट के साथ युवक गिरफ्तार, बदमाशों को करता था सप्लाई
इंदौर। नशे के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। क्राइम ब्रांच और बाणगंगा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आदतन बदमाशों को नशीली दवा उपलब्ध कराने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 2460 नशीली गोलियां अल्फाजोलम टैबलेट जब्त की गई है।
इंदौर में नशे के कारोबार को ध्वस्त करने के लिए पुलिस द्वारा ऑपरेशन प्रहार पिछले 2 सालों से संचालित किया जा रहा है। इसी के तहत मुखबिर की सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच और बाणगंगा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। पुलिस ने अंकित यादव नामक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 2460 अल्फाजोलम की टैबलेट साथ दो पहिया वाहन भी बरामद किया गया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी अंकित पर मारपीट सहित अन्य अपराध भी दर्ज हैं। वहीं प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आदतन बदमाशों को यह नशीली टैबलेट सप्लाई किया करता था। फिलहाल, पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी हुई है।
--------------------------------
सबसे बड़ा पानी पर तैरता सोलर पावर प्लांट का ट्रायल हुआ पूरा, 100 मेगावाट बिजली उत्पादन का उद्देश्य
खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर बांध के बैकवाटर में निर्माणाधीन एशिया के सबसे बड़े पानी पर तैरते सोलर पावर प्लांट की बिजली लाइन ट्रायल पूरा हो गया है। यहां 100 मेगावाट क्षमता का पहला ट्रांसफार्मर चार्ज होने के बाद काम करने लगा है। इससे केलवाखुर्द के पास बैकवाटर में स्थित एम्प कंपनी के पावर प्लांट तक सप्लाई पहुंच गई है।
एम्प के प्लांट में अन्य उपकरणों की टेस्टिंग की प्रक्रिया पूरी होने पर पहले चरण में संभवत दो-तीन दिन में 50 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा। यहां से खंडवा जिले के छैगांवमाखन ग्रिड तक बिजली पहुंचाई जाएगी। जहां से एमपीपीएमसीएल के माध्यम से प्रदेश के जिन स्थानों पर जरुरत होगी वहां इस प्लांट से बनने वाली बिजली दी जाएगी। बताया जा रहा की पहले ट्रांसफार्मर का ट्रायल हो चुका है। दूसरे ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग भी पूर्ण कर ली है।
इससे आने वाले दिनों में चार्ज किया जाएगा। तीसरे ट्रांसफार्मर को भी स्थापित किया जा रहा है। इस माह के अंत तक यह काम भी पूरा कर लिया जाएगा। प्रदेश को सोलर पावर से बिजली मिलना शुरू हो जाएंगी। खंडवा अपर कलेक्टर काशीराम बडोले ने जानकारी देते हुए बताया कि, एशिया का सबसे बड़ा पानी पर तैरता सोलर पावर प्लांट की टेस्टिंग चल रही है और कुल मिलाकर 100 मेगावाट बिजली उत्पादन का उद्देश्य है। उम्मीद है अगले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है। शुरुआत की टेस्टिंग में 100 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा।