This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

डॉक्टर ने टीआई को थर्ड क्लास कहा, सीएमएचओ ने डॉक्टर को हटाया

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 

बुरहानपुर । जिला अस्पताल में एमएलसी कराने पहुंचे शाहपुर के आरक्षक दीपक प्रधान से अभद्रता करने और एमएलसी करने से इनकार करने वाले डा. रघुवीर सिंह को सीएमएचओ डा. राजेश सिसोदिया ने हटा दिया है। उन्हें गुलई गांव के स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ किया गया है। साथ ही नोटिस जारी कर चौबीस घंटे में जवाब मांगा गया है। सिविल सर्जन की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि डा. रघुवीर सिंह के कृत्य से अस्पताल की छवि धूमिल हुई है।
गुरुवार को इमरजेंसी कक्ष में ड्यूटी कर रहे डा. रघुवीर सिंह द्वारा आरक्षक से की गई अभद्रता का वीडियो इंटरनेट मीडिया में जम कर वायरल हुआ था। इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस वीडियो में डा. शाहपुर टीआई अखिलेश मिश्रा को र्थड क्लास और सरकारी नौकरी जूते की नोक पर रखने की बात भी कहते नजर आ रहे थे। विवाद गहराने के बाद यह मामला कलेक्टर भव्या मित्तल व एसपी देवेंद्र पाटीदार तक भी पहुंचा था।
हालांकि बाद में डा. रघुवीर सिंह ने बयान बदलते हुए कहा था कि ईद का अवकाश होने के कारण वे अकेले ही इमरजेंसी, ओपीडी और वार्डों की ड्यूटी कर रहे हैं। काम अधिक होने के कारण उन्होंने आरक्षक को कुछ देर प्रतीक्षा करने के लिए कहा था। दूसरी ओर आरक्षक दीपक ने डाक्टर पर अभद्र भाषा में बात करने और करीब तीन घंटे तक एमएलसी के लिए भटकाने का आरोप लगाया था। कलेक्टर भव्या मित्तल द्वारा फटकार लगाए जाने के बाद अस्पताल के आरएमओ भी इमरजेंसी ओपीडी में पहुंचे थे, लेकिन आते ही वे आरक्षक पर ही भड़क गए थे।

---------------------------------------
थाने के अंदर ही गांजे का पौधा, देखकर भी जिम्मेदारों ने झाड़ा पल्ला
इंदौर। गांजा फूंकने के शौकीनों को अब गांजा खरीदने के लिए कही और जाने की जरूरत नहीं है। इंदौर के जूनी थाने पर ही आपको ताजा गांजा मिल जायेगा। यह बात इसलिए कही जा रही है, क्योंकि थाना परिसर में थाने की बिल्डिंग में घुसने के मेन गेट के ठीक सामने गांजे का पौधा लगा हुआ है। बड़ी बात यह है कि थाना प्रभारी इसे मामूली बात बताते हुए अपना पल्ला झाड़ने का प्रयास कर रहे है।
गांजा प्रतिबंधित नशा है, इसका सेवन करने वाले या लेकर घूमने वाले को पकड़ने के लिए पुलिस अधिकारी कर्मचारी हमेशा तत्पर खड़े रहते है। लेकिन थाने में गांजे का पौधा लगा हुआ है, इस पर कोई ध्यान ही नही दे रहा। दरअसल गांजे के पौधे उसी स्थान पर उगते है, जहां गांजा फूंककर उसके बीज फेके जाते है। थाने के मेन गेट के सामने गांजा का पौधा होने का स्पष्ट मतलब है कि व्यक्ति न यहां गांजा फूंककर उसके बीज फेंक दिया दिया।
--------------------------------------
MP के 25 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर में तेज बारिश की संभावना
भोपाल। मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का कहर जारी है। बारिश की वजह से किसानों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज फिर 25 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।
गुना, शिवपुरी, अशोकनगर में गरज के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है। 50 किमी प्रति घंटे तक हवा चलने का रहने का अनुमान है। राजगढ़, विदिशा, सागर, सिंगरौली, टीकमगढ़, श्योपुरकलां, ग्वालियर, नीमच में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। ओरछा, छतरपुर, बैतूल, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, कटनी, सीधी, शहडोल और उमरिया जिले में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी और पश्चिमी मध्यप्रदेश में करीब चार दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण लगातार मध्य प्रदेश का मौसम बदल रहा है। मौसम वैज्ञानिकों कि माने तो अलग-अलग स्थानों पर बनी पांच मौसम प्रणालियों के असर से नमी आ रही है। जिसके कारण प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल बने हुए हैं तो कुछ शहरों में रुक-रुककर बारिश हो रही है।