This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

आज 16 अप्रैल को फिर विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित, ...चैक वांउस के तीन सहित चोरी का एक वारंटी गिरफ्तार

User Rating: 3 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar InactiveStar Inactive
 

गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) प्रबंधक, कैंट जोन, विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड गुना द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार 11 के.व्‍ही. लाईन पर मेन्‍टीनेंस कार्य के चलते दिनांक 16
अप्रैल 2024 को प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक विवेक कालोनी, पुलिस लाईन,पेंशन मोहल्ला, भगत सिंह कॉलोनी, एम-3 कॉलोनी, रॉयल सिटी कॉलोनी आदि
क्षेत्र का विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा।
इसी प्रकार 33/11 केव्‍ही पावर हाउस सब-स्‍टेशन से 11 केव्‍ही बूढ़े बालाजी एवं नजूल फीडर पर पोस्‍ट मेन्‍टीनेंस पर कार्य हेतु 16 अप्रैल 2024 को प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्‍टेशन रोड, फॉरेस्‍ट कॉलोनी, मरदन सिंह की बाड़ी, सिंह टावर, जीन घर, मथुरा नगर, मटकरी कालोनी, गुरूनानक कालोनी, वर्धमान
कालोनी, प्रेमी कालोनी, भार्गव नजूल, सरस्‍वती विहार कालोनी, उमरिया वाला क्षेत्र आदि की विद्युत सप्‍लाई बाधित रहेगी। उक्‍त विद्युत कटौती की समयावधि को आवश्‍यकतानुसार घटाया अथवा बढ़ाया भी जा सकता है।
-------------------------------
चैक वांउस के तीन सहित चोरी के एक प्रकरण में वारंटी गिरफ्तार
गुना। गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव एवं उनकी टीम द्वारा चैक वाउंस के अलग-अलग तीन प्रकरणों सहित चोरी के एक प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे जिला शिवपुरी निवासी चार स्‍थाई वारंटी गिरफ्तार किये गये हैं ।
उल्‍लेखनीय है कि न्‍यायालय गुना में चैक वाउंस के तीन प्रकरणों 1-प्रकरण क्रमांक 558/16 धारा 138 एनआई एक्‍ट, 2-क्रमांक 138/17 धारा 138 एनआई एक्‍ट एवं 3-क्रमांक 487/17 धारा 138 एनआई एक्‍ट में आरोपीगण क्रमश: 1-वृजेश पुत्र जनक सिंह धाकड़ निवासी ग्राम अटलपुर थाना बदरवास जिला शिवपुरी, 2-तोफान सिंह पुत्र राजाराम जाटव निवासी ग्राम खरई लुकवासा जिला शिवपुरी एवं 3-देवेन्‍द्र सिंह पुत्र पन्‍नालाल यादव निवासी ग्राम टुडियावद थाना कोलारस जिला शिवपुरी के न्‍यायालयीन कार्यवाही से लगातार फरार रहने पर न्‍यायालय गुना की ओर से तीनों ही प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग तीन स्‍थाई वारंट जारी किये गये थे ।
इसी प्रकार गुना कोतवाली के अपराध क्रमांक 307/10 धारा 457, 380 भादवि में आरोपी दीपक पुत्र चुन्‍नीलाल जाटव निवासी ग्राम पचावला थाना रन्‍नौद जिला शिवपुरी के न्‍यायालयीन कार्यवाही से लगातार फरार रहने पर न्‍यायालय गुना से न्‍यायालयीन प्रकरण क्रमांक 2840/11 में आरोपी दीपक जाटव की गिरफ्तारी हेतु स्‍थाई वारंट जारी हुआ था । उपरोक्‍त चारों ही प्रकरणों में फरार आरोपितों गिरफ्तार कर न्‍यायालय पेश किया गया है ।
उपरोक्त चारों ही प्रकरणों में लंबे-लंबे समय से फरार स्‍थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, आरक्षक मनोज रघुवंशी, आरक्षक मनोज सिकरवार एवं आरक्षक महेन्‍द्र छारी की विशेष भूमिका रही है ।