This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

आरोन लूटकांड के लुटेरे 2 दिन बाद भी वेसुराग, आरोन में फैल रही बदमाशों की दहशत

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 

गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले के आरोन थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर को हुई बड़ी लूट की वारदात के दोनों आरोपी पुलिस पकड़ से दूर बने हुए हैं। दो दिन बाद भी पुलिस लुटेरों का सुराग नहीं लगा पाई है। वहीं इस क्षेत्र में बदमाशों की दहशत से व्यापारी व आमजन सकते में हैं। क्षेत्र में बदमाशों की कई गैंग सक्रिय होने की चर्चा सोशल मीडिया सहित अखबारों में सुर्खियां बनी हुई है। पुलिस अबतक इन गैंग पर भी कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है। आरोन थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुईं लाखों की लूट का आरोन पुलिस अब तक सुराग नहीं लगा पाई है।
यह है मामला -फरियादी प्रवेश रघुवंशी पुत्र स्व. बलवीर सिंह रघुवंशी उम्र 32 साल नि. ग्राम पनवाडी हाट हाल नारायण कालोनी आरोन ने रिपोर्ट किया कि मै ग्राम पनवाडी हाट का निवासी होकर काफी सालो ने आरोन मे रह रहा हूँ पनवाडी हाट मे मेरा श्री राधे फिंलिंग स्टेशन नाम से पेट्रोल पम्प है शनिवार एवं रविवार होने से पेट्रोल पम्प की सिल्क मै बैंक मे जमा नहीं कर पाया था जिसकी बिक्री की रकम ( सिल्क ) छः लाख अठारह हजार रुपये मैने बैंक की छुट्टी होने से अपने घर आरोन मे रख लिये थे सोमबार दोपहर करीब 12.00 बजे मै अपनी नेक्सोन गाडी क्रमांक MP08ZA2589 से बिक्री की रकम सत्तहतर हजार रुपये लेकर मै अपने घर नारायण कालोनी आया तथा घर से पूर्व से रखे छःलाख 25 हजार रुपये मैने अपने काले रंग के बैंग मे रखे तथा इस प्रकार कुल 6,95,000 हजार रुपये काले रंग के बैग मे रखकर मै भारतीय स्टेट बैंक शाखा आरोन मे जमा कराने के लिये अपनी उक्त गाडी से दोपहर करीब 02.00 बजे आया और बैंक के पीछे सुरई वाले मंदिर के पास अपनी कार खडी करके मैने अपना रुपयो का बैग बाहर निकाला तभी अचानक एक व्यक्ति मेरे पास आया और मेरे हाथ से रुपयो का बैंग छीन लिया तथा पास मे खडी लाल रंग की सीडी डीलक्स मोटर सायकल बिना नम्बर की जिस पर एक अन्य व्यक्ति बैठा था , रुपये का बैग मुझसे लूट कर वह व्यक्ति मोटर सायकल पर बैठकर दोनो लोग गणेश्वरी मोहल्ला तरफ को भाग गये मैने बमूरिया रोड के तालाब तक उन दोनो अज्ञात लोगो का पीछा किया परन्तु वह लोग कही भाग गये,उक्त दोनो बदमाशो मे रुपयो का बैग छीनने वाला बदमाश करीब 19 से 20 साल का , चेहरा गोल सावले रंग का होकर काले रंग की हाफ टी शर्ट पहने था तथा दूसरे बदमाश के बाल बडे होकर पीछे से कालर तक थे ।