This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

रामनवमी जुलूस से पहले पुलिस ने 10 डीजे जब्त किए

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 

खरगोन। शहर में रामनवमी पर बुधवार को जुलूस के पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की हैं। जुलूस के लिए आए 10 डीजे जब्त किए हैं। पुलिस के अनुसार डीजे जुलूस में शामिल होने आए थे। मंगलवार को ही आयोजन समिति से डीजे को शामिल नहीं करने को कहा था। साथ ही नियमानुसार डीजे प्रतिबंधित है। डीजे जब्त होने से आयोजन समिति के लोग नाराज हैं।
बड़वाह पुलिस ने डीजे बजाने वाले वाहन के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की है। यह डीजे वाहन किसी शादी में से डीजे बजाने के बाद वाहन लेकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान शिकायत मिलने पर पुलिस ने डीजे वाहन पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की है। थाना प्रभारी निर्मल श्रीवास ने बताया की ग्राम खोड़ी में डीजे वाहन के निकलने के दौरान जोर-जोर से बजाने की सूचना मिली थी। इस पर जब पुलिसकर्मियों को भेजने पर शिकायत सही पाई गई। इसके बाद डीजे वाहन को तुरंत बड़वाह थाना लेकर आए।
यहां उसने बताया कि डीजे एक शादी में बजाने के लिए ले गया था। वहीं से लौट रहा था, जिसके बाद वाहन चालक बंटी भालसे निवासी रतनपुर के खिलाफ धारा 188 के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्रवाई की गई है। टीआइ ने कहा की सभी लोगों से अपील की है कि अचार स्नाहिता का अपील करते हुए पर्व मनाए और डीजे पूर्णत: प्रतिबंधित है। ऐसे में किसी भी आयोजन में डीजे न बजाए।
----------------------------
नाबालिग छात्रा से स्कूल वैन ड्राइवर ने किया दुष्कर्म, डेढ़ महीने बाद पीड़िता बरामद
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी से नाबालिग के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां स्कूल वैन के ड्राइवर ने 16 साल की छात्रा से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने डेढ़ महीने बाद नाबालिग छात्रा को अहिरपुरा जहाँगीराबाद से बरामद किया है। आरोपी ने छात्रा को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर अपने साथ मंडीदीप ले गया और फिर दुष्कर्म किया। 26 फरवरी को 10वीं का अंतिम पेपर देने के बाद से छात्रा गायब थी, जिसकी शिकायत परिजनों ने थाने दर्ज कराई थी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने नाबालिग छात्रा की खोजबीन शुरू की और अहिरपुरा जहाँगीराबाद से उसे बरामद किया। वहीं आरोपी स्कूल वैन चालाक को भी गिरफ्तार कर बलात्कार पॉक्सो एक्ट की धाराओं में इजाफा करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
-----------------------------------
भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में एएसआइ ने की मतदान करने की अपील, पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित
रीवा। लोकसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू है। सेमरिया थाना में पदस्थ एएसआइ ने इंटरनेट मीडिया में एक पोस्ट की, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जानकारी दी गई कि इंटरनेट मीडिया में एएसआइ ने लोकतंत्र को बचाने बीजेपी को जिताने व रीवा से बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा को वोट देने जनता से अपील की। उक्त पोस्ट इंटरनेट मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी हरकत में आए।
आचार संहिता में पुलिस अधिकारी की इस पोस्ट के बाद पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने सेमरिया में पदस्थ एएसआइ पीएन सतनामी को लाइन अटैच किया है।एएसपी विवेक कुमार लाल ने बताया कि इंटरनेट मीडिया में पोस्ट सामने आने के बाद एएसआइ को लाइन अटैच कर मामले की जांच करवाई जा रही है, जिसके बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
बता दें की जिले में कई शासकीय कर्मचारी ऐसे हैं जो नेताओं के काफी करीबी होते हैं और उनके दम पर अपनी नौकरी में धौंस भी दिखाते रहते हैं और मनमानी काम भी करते हैं। इतना ही नहीं इन नेताओं का सहारा लेकर उलट फेर भी करते रहते हैं।