This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

आज फिर कई क्षेत्रों की लाइट रहेगी बंद , जनता परेशान ...बसों की जाँच : 06 बस मालिकों पर प्रशमन की राशि की गई अधिरोपित

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 

गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना मे आज फिर कई क्षेत्रों की लाइट रहेगी बंद इस कारण जनता परेशान है। 11 के.व्‍ही. नानाखेडी उपकेन्‍द्र पर मेन्‍टीनेन्‍स कार्य के चलते दिनांक 18 अप्रैल 2024 को प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत
प्रवाह बाधित रहेगा जिससे दलवी कॉलोनी, न्‍यूसिटी कॉलोनी, नई मण्‍डी, एलआईसी ऑफिस, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी एवं गायत्री मंदिर आदि क्षेत्र की
विद्युत सप्‍लाई बाधित रहेगी। उक्‍त विद्युत कटौती की समयावधि को आवश्‍यकतानुसार घटाया अथवा बढ़ाया भी जा सकता है।
--------------------------------------
बसों की जाँच : 06 बस मालिकों पर प्रशमन की राशि की गई अधिरोपित
गुना। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशन में कार्यपालिक मजिस्ट्रेटो द्वारा जॉंच जज्जी बस स्टैण्ड एवं चिंताहरण टोल पर मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 177 के तहत बसों की जाँच की गई ।
बसों की जॉंच के दौरान वैध परमिट, बीमा पॉलिसी, लायसेंस, फायर सेफ्टी, मेडीकल किट, ऑवर लोड सवारियों की जाँच की गई। जॉच के दौरान बस नंबर
एमपी 08 पी 3071, एमपी 08 पी 0295, एमपी 08 पी 0437, एम पी 08 पी 0436 आदि पर फायर सेफ्टी, मेडीकल किट सहित अन्य कमियों पाये जाने से मोटरयान
अधिनियम 1988 के अंतर्गत 06 बस मालिकों पर 500-500 रूपये की प्रशमन की राशि अधिरोपित की गई । कार्यवाही के दौरान प्रभारी यातायात अजयसिंह कुशवाह, परिवहन विभाग की टीम उपस्थित थी।