This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

जनसंपर्क विभाग से फिर जारी हुआ आधा अधूरा हवा- हवाई प्रेसनोट, जिला कलेक्टर ध्यान दें

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 

गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले का जनसंपर्क विभाग वर्तमान समय में चर्चाओं में है, और चर्चा भी इसलिए के यहां से जारी होने वाले शासकीय प्रेस नोट आधे अधूरे और हवा हवाई जारी हो रहे हैं। ताजा मामला मेडिकल स्टोर के निरीक्षण का है। प्रेसनोट में जिला कलेक्टर से लेकर ड्रग इंस्पेक्टर पूजा भावर ने जिला कलेक्टर सतेन्‍द्र सिंह के निर्देशन व तमाम जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया। लेकिन प्रेस नोट में ना तो मेडिकल स्टोर का नाम है, और ना ही उनका पता, ना उनके मालिक का नाम? क्या कार्रवाई की गई, कोई जानकारी प्रेस नोट में उपलब्ध नहीं है। इसी प्रकार का एक और प्रेसनोट जिसका शीर्षक गुना जिले के 16 बदमाशों का जिला बदर आदेश का था। भी आधा अधूरा जारी किया गया था। इस मामले में जिला कलेक्टर को ध्यान देना चाहिए कि जिला जनसंपर्क कार्यालय से वर्तमान परिवेश में आधे अधूरे प्रेसनोट जारी क्यों हो रहे हैं? और इस संबंध में यदि जिला जनसंपर्क अधिकारी को फोन लगाया जाए तो फोन रिसीव नहीं होता।
यह है आधा अधूरा हवा- हवाई प्रेसनोट---
गुना कलेक्‍टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अपर कलेक्‍टर अखिलेश जैन के मार्गदर्शन में डिप्टी कलेक्टर अमित सोनी और डिप्टी कलेक्टर सुश्री मंजूषा
खत्री द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर पूजा भावर सहित मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान उन्‍होनें स्टोर के मेडिकल लाइसेंस, एनआरएक्‍स दवाइयों का क्रय विक्रय संधारण, शेड्यूल एच 1 रजिस्टर, रिटेल रजिस्टर, एक्सपयार्ड दवाइयों
का अलग रखरखाव, कोल्ड स्टोरेज में रखने की सुविधा, रिटेल बिलिंग डिटेल आदि संबंधित बिंदुओं पर जाँच की गई। सीजनल मेडिसिन के सैंपल भी इकट्ठा किए
गए जो भोपाल में स्थित ड्रग लेबोरेटरी में जाँच में भेजे जाएँगे।