This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

एटीएम बदलकर निकाले 38 हजार रुपए, ...गुना मे रोज हो रही विद्युत कटोती, आँधी आने पर खुलती है पोल

User Rating: 3 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar InactiveStar Inactive
 

गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना सिटी कोतवाली थानांतर्गत श्रीराम कॉलोनी निवासी एक युवक के साथ बोहरा मस्जिद चौराहे स्थित एक एटीएम से एटीएम कार्ड बदलकर 38 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी जितेन्द्र अहिरवार पुत्र पहलवान सिंह अहिरवार निवासी श्रीराम कॉलोनी मेडिकल का बगीचा ने बताया कि गत शाम 5:15 बजे के लगभग वह बोहरा मस्जिद वाले एसबीआई एटीएम पर पैसे निकालने गया था। तभी वही पर एटीएम के अन्दर दो अज्ञात व्यक्ति थे। उन्होंने उनका एटीएम चेंज कर लिया और वहां से निकाल गए। कुछ देर बाद मेरे खाते से 38 हजार रुपए निकाल लिए गए। जबकि उन्होंने किसी भी प्रकार से पैसे नहीं निकाले है। फरियादी के अनुसार कैमरे में दो अज्ञात व्यक्ति साफ साफ नजर आ रहे हैं। इस संबंध में फरियादी ने कोतवाली में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
----------------------------------
गुना मे रोज हो रही विद्युत कटोती, आँधी आने पर खुलती है पोल
गुना। गुना मे रोज विद्युत कटोती हो रही है , शहर मे आँधी आने पर खुलती है पोल, की विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड गुना द्वारा कितना मेन्‍टीनेन्‍स कार्य किया गया हैI जब शहर मे जरा सी आँधी आने पर लाइट गुल हो जाती है।
प्रबंधक, कैंट जोन, विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड गुना द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार 11 के.व्‍ही. नानाखेड़ी उपकेन्‍द्र पर मेन्‍टीनेन्‍स कार्य के चलते
20 अप्रैल 2024 को प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक दलवी कालोनी, न्‍यूसिटी कालोनी, नई मण्‍डी, एलआईसी ऑफिस, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, गायत्री मंदिर आदि
क्षेत्र की विद्युत सप्‍लाई बाधित रहेगी। उक्‍त विद्युत कटौती की समयावधि को आवश्‍यकतानुसार घटाया अथवा बढ़ाया भी जा सकता है।