This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

लोकसभा निर्वाचन : अनुपस्थित 5 कर्मचारियों को नोटिस जारी, ...आईपीएल सटोरिया पुलिस ने पकड़ा

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 

गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षण में अनुपस्थित 5 कर्मचारियों के विरूद्ध दण्‍डात्‍मक कार्यवाही हेतु प्रस्‍ताव सक्षम
अधिकारी को भेजने तथा इस संबंध में अपना प्रतिउत्‍तर 24 घंटे की समयावधि में नोडल अधिकारी (प्रशिक्षण) एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के समक्ष प्रस्‍तुत करने के आदेश जारी किये गये हैं।
नोडल अधिकारी (प्रशिक्षण) एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा जारी आदेश अनुसार राजेन्‍द्र परन सिंह स्‍थाई कर्मी कार्या. लोक निर्माण विभाग गुना, किशन पूरन सिंह स्‍थाई कर्मी कार्या. लोक निर्माण विभाग गुना, नरेन्‍द्र साहू वरिष्‍ठ लेखा परीक्षक कार्या. जिला शिक्षा अधिकारी गुना, मंगल सिंह मीना मा.शि. शा.मा.वि. मेरियाखेड़ी कला संकुल केन्‍द्र शा. कन्‍या. उमावि चांचौडा़ जिला गुना तथा रामवीर सिंह सेंगर वाटरमेन कार्या. अनुसूचित जाति पोस्‍ट मैट्रिक बालक छात्रावास गुना को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतदान अधिकारी के रूप में नियुक्‍त किया गया था। जिसका प्रथम प्रशिक्षण 02 अप्रैल से 06 अप्रैल 2024 तक आयोजित किया गया था। किंतु, उक्‍त संबंधित कर्मचारी प्रशिक्षण में उपस्थित नही हुए। संबंधितों का निर्धारित समयावधि में उत्‍तर प्राप्‍त नहीं होने या समाधानकारक नहीं पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध एक पक्षीय दण्‍डात्‍मक कार्यवाही हेतु प्रस्‍ताव सक्षम अधिकारी को भेजा जावेगा।
--------------------------------
आईपीएल सटोरिया को सट्टे का हिसाब-किताब करते दबोचा
गुना। केंट थाना पुलिस द्वारा बीती रात आईपीएल सट्टे की सूचना पर त्‍वरित कार्यवाही कर एक आईपीएल सटोरिये को सट्टे का हिसाब-किताब करते हुए गिरफ्तार किया गया है, सटोरिये के पास से सट्टे के 74,000/-रूपये का लेखा-जोखा भी एक पर्चे में लिखा हुआ मिला है ।
उल्‍लेखनीय है कि रात केंट थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कालापाठा निवासी भानू पिथौरा आईपीएल मैचों पर सट्टा खिला रहा है और जो अभी कालापाठा क्षेत्र के कुशवाह मौहल्‍ला में आईपीएल सट्टे के पैसों का हिसाब-किताब कर रहा है ।
इस सूचना के मिलते ही पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया, जिसने पुछताछ पर अपना नाम भानू पुत्र अनिल कुमार पिथौरा उम्र 23 साल निवासी कुशवाह मौहल्‍ला कालापाठा केंट गुना का होना बताया । पुलिस द्वारा जिसके हाथ में लिये पर्चे को चैक किया तो उसमें किंग्‍स इलेवन पंजाब एवं गुजरात टाइटन्‍स टीमों के बीच हुए आईपीएल मैच में लगवाये गये सट्टे के 74,000/-रूपये का हिसाब-किताब मिला ।
पुलिस द्वारा आरोपी भानू पिथौरा के कब्‍जे से सट्टे के नकदी 460/-रूपये एवं 74,000 रूपये के हिसाब-किताब लिखा पर्चा व सट्टे में उपयोगी बरामद अन्‍य समग्री को विधिवत जप्‍त किया गया । आईपीएल सट्टे में गिरफ्तारशुदा आरोपी भानू पिथौरा से सट्टे के संबंध में पूछताछ पर उसके द्वारा अशोकनगर निवासी आजाद खांन नामक व्‍यक्ति के लिये सट्टे का काम करना एवं प्रतिदिन मैच पूरा होने के बाद सट्टे का हिसाब-किताब आजाद खांन को देना बताये जाने पर दोंनो सटोरियों भानू पिथौरा एवं आजाद खांन के विरुद्ध केंट थाने में अप.क्र. 421/24 धारा 4(क) सट्टा अधिनियम एवं धारा 109 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई । केंट थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजौरिया, प्रधान आरक्षक महेन्‍द्र बैस, आरक्षक विनोद धाकड़, आरक्षक अर्जुन यादव एवं आरक्षक धर्मेन्‍द्र रघुवंशी की विशेष भूमिका रही है ।