This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

श्री हनुमान टेकरी मेला : विभिन्‍न अधिकारियों की ड्यूटी लगाई

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) श्री हनुमान टेकरी मेला 23 अप्रैल 2024 को है। मेले के दौरान समस्‍त व्‍यवस्‍थाओं को सुचारू रूप से संपन्‍न करने एवं शांति व्‍यवस्‍था व निगरानी के लिए विभिन्‍न अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के आदेश कलेक्‍टर एवं जिला मजिस्‍ट्रेट द्वारा जारी किये गये हैं।
जारी आदेश अनुसार कानून व्‍यवस्‍था एवं समस्‍त प्रशासकीय व्‍यव व्‍यवस्‍था के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व गुना रवि मालवीय की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी प्रकार श्री हनुमान टेकरी पर मंदिर के गर्भगृह हॉल में व्‍यवस्‍था हेतु डिप्‍टी कलेक्‍टर अमित कुमार सोनी, तहसीलदार गुना एवं कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेट जी.एस.
बैरवा, नायब तहसीलदार तहसील मक्‍सूदनगढ़ सुश्री रेणु कांसलीवाल, राजस्‍व निरीक्षक तहसील गुना के.एन. साहू, श्री हनुमान टेकरी पर मंदिर प्रवेश द्वार पर तथा कंट्रोल रूम प्रथम पर व्‍यवस्‍था हेतु डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री मंजूषा खत्री, तहसीलदार गुना ग्रामीण कमल मण्‍डेलिया, नायब तहसीलदार तहसील गुना श्रीमति आरती गौतम, श्री हनुमान मंदिर के पीछे सिद्ध बाबा के स्‍थान पर व्‍यवस्‍था हेतु संयुक्‍त कलेक्‍टर महेश कुमार बमन्‍हा, नायब तहसीलदार गुना देवदत्‍त गोलिया, प्रभारी अधीक्षक भू- अभिलेख श्रीमति अमिता सिंह तोमर, मेला परिसर से श्री हनुमान टेकरी मंदिर परिसर के पैदल मार्ग पर व्‍यवस्‍था हेतु अधीक्षक भू-अभिलेख राकेश डोढी़ तथा अपर तहसीलदार आरोन श्रीमति रूचि अग्रवाल।
मेला परिसर से टेकरी मंदिर की सीढि़यों पर व्‍यवस्‍था के लिए नायब तहसीलदार मयंक खेमरिया, सेक्‍टर क्रमांक 02 के कंट्रोल रूम पर व्‍यवस्‍था के लिए राजस्‍व निरीक्षक तहसील गुना (ग्रामीण) कुलदीप गुप्‍ता तथा राजस्‍व निरीक्षक तहसील गुना (ग्रामीण) दिनेश रघुवंशी, मेला मैदान के पास सेक्‍टर 03 के कंट्रोल रूम पर व्‍यवस्‍था हेतु संयुक्‍त कलेक्‍टर के.के. सिंह गौर तथा नायब तहसीलदार गुना (ग्रामीण) जय प्रकाश गौतम, सेक्‍टर क्रमांक 04 के कंट्रोल रूम पर व्‍यवस्‍था के लिए सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख कृष्‍णकांत चौबे एवं सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमति हेमा राजपूत, सेक्‍टर क्रमांक 05 के कंट्रोल रूम पर व्‍यवस्‍था के लिए नायब तहसीलदार राघौगढ़ सत्‍येन्‍द्र गुर्जर तथा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख उत्‍तम कुमार शर्मा, मेला परिसर में व्‍यवस्‍था के लिए नायब तहसीलदार बरखेड़ाहाट हरिओम पचौरी, सुरक्षा व्‍यवस्‍था के लिए अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक मान सिंह ठाकुर तथा सीएसपी श्रीमति ज्‍योति उमठ, ट्राफिक व्‍यवस्‍था हेतु प्रभारी यातायात अजय प्रताप कुशवाह, राष्‍ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 46 बायपास पुराना एबी रोड क्रमांक 03 पर तथा साइड में वाहनों को सुलभ संचालन की व्‍यवस्‍था के
लिए रेजीडेंट इंजी. राष्‍ट्रीय राजमार्ग गुना/ शिवपुरी जी.के. राय, मेले की संपूर्ण विद्युत प्रवाह व्‍यवस्‍था संचालन संधारण के लिए डिवीजनल इंजीनियर विद्युत वितरण
कंपनी गुना राजेन्‍द्र सिंह, टेकरी ट्रस्‍ट के साथ जल व्‍यवस्‍था के लिए प्रभारी कार्यपालन यंत्री लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकीय एसएस भटनागर तथा महाप्रबंधक जल
निगम विभाग सत्‍येन्‍द्र यादव, टेकरी सीढि़यों पर बैरिकेट्स व्‍यवस्‍था एवं श्‍मशान पुलिया से बूढे़ बालाजी मंदिर तक सड़क दुरूस्‍ती व्‍यवस्‍था तथा टेकरी रोड पर डिवाइडरों की रंगाई पुताई के लिए कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग वी.के. माथुर, बैरिकेटिंग हेतु बांस-बल्‍ली की व्‍यवस्‍था के लिए अनुविभागीय अधिकारी वन आरसी डामौर, मेला परिसर में नीचे कंट्रोल रूम पर तथा ऊपर टेकरी मंदिर में पांच चिकित्‍सक दल मय स्‍टॉफ एवं एक 05 बेड के अस्‍थाई अस्‍पताल की व्‍यवस्‍था के लिए मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ.आर.के. ऋषिश्‍वर, मेला परिसर की दुकानों में मिलने वाली खाद्य सामग्री चैक कर विधिवत कार्यवाही करने के लिए खाद्य सुरक्षा निरीक्षक नवीन जैन, साफ-सफाई व्‍यवस्‍था, ट्रस्‍ट के साथ दुकानों को व्‍यवस्थित लगाने हेतु, स्‍ट्रीट लाईट व्‍यवस्‍था, रोड साईड पर किये गये अस्‍थाई अतिक्रमण, कब्‍ज हटाने की कार्यवाही, हाईमस्‍ट लाईट की व्‍यवस्‍था हेतु तथा मौके पर फायर ब्रिगेड की व्‍यवस्‍था हेतु एवं सोनी कालोनी, बूढे़ बालाजी, मुक्तिधाम के आसपास की खुदी रोड की मरम्‍मत कराने के लिए मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी गुना तेज सिंह यादव, झूले पर एवं अन्‍य मेला परिसर में विद्युत सुरक्षा के परीक्षण के लिए सहायक यंत्री विद्युत सुरक्षा विभाग प्राण सिंह राय तथा अनुविभागीय अधिकारी लो.नि.वि. विद्युत यांत्रिकी आशुतोष गौतम, नाके/ बैरियर की स्‍थापना के लिए कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग वीके माथुर तथा प्रभारी यातायात अजय प्रताप कुशवाह की ड्यूटी लगाये जाने के आदेश जारी किये गये हैं।
दिनांक 23 अप्रैल 2024 को प्रातः 03:00 बजे महाआरती का आयोजन होना है। सभी अधिकारीगण नियत समय पर उपस्थित रहकर सौंपे गये कार्यों का संपादन करेंगे। तदोपरांत दिनांक 23 अप्रैल 2024 को रात्रि 11:00 बजे संध्याकालीन आरती का आयोजन होगा, जिसके पूर्ण होने के उपरांत ही सभी अधिकारीगण अपनी डयूटी से मुक्त होंगे। सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अपने साथ अपने-अपने पटवारियों को आवश्यकतानुसार लाएंगे। मेले की संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अखिलेश कुमार जैन, अपर जिला मजिस्ट्रेट जिला गुना होंगे।