This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

राज्य पुरूष हॉकी प्रतिभा चयन 29 अप्रैल को, ...आज फिर रहेगी लाइट बंद , ...26 से 30 अप्रैल तक होम वोटिंग का प्रथम चरण

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 

गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार म0प्र0 राज्य पुरूष हॉकी अकादमी भोपाल द्वारा वर्ष 2024-25 हेतु म0प्र0 राज्य पुरूष हॉकी अकादमी का प्रतिभा चयन कार्यक्रम जारी किया गया है। गुना जिले में म0प्र0 राज्य पुरूष हॉकी अकादमी का प्रतिभा चयन दिनांक 29.04.2024 को संजय गांधी खेल परिसर गुना के हॉकी एस्ट्रोटर्फ पर किया जावेगा।
अतः जिले के योग्य खिलाडी म0प्र0 राज्य पुरूष हॉकी अकादमी में प्रवेश हेतु दिनांक 29 अप्रैल 2024 को अपने साथ आधारकार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र की छायाप्रति अनिवार्य रूप से लेकर आएं। म0प्र0 राज्य पुरूष हॉकी अकादमी के प्रतिभा चयन हेतु संचालनालय भोपाल से दल नियुक्त किया गया है। प्रतिभा चयन में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों को आने-जाने का किराया एवं आवास, भोजन आदि की व्यवस्था स्वयं करना होगी। म0प्र0 राज्य पुरूष हॉकी
अकादमी के प्रतिभा चयन दिनांक 29 अप्रैल 2024 से संबंधित अधिक जानकारी हेतु कार्यालय खेल और युवा कल्याण विभाग संजय गांधी खेल परिसर गुना में संविदा जिला खेल प्रशिक्षक हॉकी के मोबाईल नम्बर- 9340641838, 7566471670 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
----------------------------------
26 से 30 अप्रैल तक चलेगा होम वोटिंग का प्रथम चरण
गुना। घर से मतदान की सहमति देने वाले 85 वर्ष से अधिक आयु एवं पीडब्ल्यूडी वोटर्स के लिए घरों तक पहुंचकर मतदान करवाया जाएगा। गुना की सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए होम वोटिंग का प्रथम चरण 26 से 30 अप्रैल तक चलेगा। वहीं पहले चरण से छूटे मतदाताओं के लिए दूसरा चरण एक से तीन मई तक चलेगा, जिसमें घर से मतदान कराया जाएगा।
वहीं होम वोटिंग को लेकर आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. सतेंद्र सिंह ने सभी एएआरओ को घर-घर मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां करने के लिए कहा है। इनमें पोलिंग पार्टियों का गठन, प्रशिक्षण, मतदान सामग्री वितरण व वापसी, सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी आदि शामिल है।
बैठक के दौरान डाक मतपत्र, ईडीसी में मतदान की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर द्वारा सभी एआरओ एवं नोडल अधिकारी डाक मतपत्र को निर्देशित किया कि आयोग के निर्देशानुसार डाक मतपत्र, ईडीसी प्रक्रिया विभिन्न निर्वाचन ड्यूटी में संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों का मतदान कराया जाए। द्वितीय रेंडमाईजेशन होने के पश्चात मतदान दल से संबंधित मतदान दलों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 26 अप्रैल से प्रारंभ किया जाएगा, जो 30 अप्रैल तक संपन्न होगा।
बैठक में चुनावी कार्यों जैसे ईवीएम कमिशनिंग कार्य, स्ट्रांग रूम व्यवस्था, मतदान सामग्री वितरण व वापसी स्थल पर व्यवस्थाएं, मतदान केंद्रों पर एएमएफ फैसिलिटी, कानून व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मतदान दलों के लिए बेहतर चिकित्सा व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश सीएमएचओ को दिए। उन्होंने कहा कि मोबाइल मेडिकल यूनिट की प्रत्येक विधानसभा में तैनात की जाए। मतदान दलों के रूट पर पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस की तैनाती की जाए।
---------------------------------------
25 अप्रैल को संबंधित क्षेत्रों का विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित
गुना। प्रबंधक, कैंट जोन, विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड गुना द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार 11 के.व्‍ही. लाईन पर मेन्‍टीनेंस कार्य हेतु दिनांक 25 अप्रैल 2024 को प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक विवेक कालोनी, पुलिस लाईन, पेन्‍शन मोहल्‍ला, भगत सिंह कालोनी, एम-3 कालोनी, रॉयल सिटी कालोनी आदि क्षेत्रों की विद्युत सप्‍लाई बाधित रहेगी। उक्‍त विद्युत कटौती की समयावधि को आवश्‍यकतानुसार घटाया अथवा बढ़ाया भी जा सकता है।