This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

राघोगढ़ पुलिस ने पकड़ा लाखों का जुआ नगदी सहित सिफ्ट डिजायर कार जप्त

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 

गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले के राघोगढ़ थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जेपी कॉलेज के पीछे मैदान से 3 जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ा इनके पास से 155000 नगर एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुई है। पुलिस ने 07 नामजद आरोपियों पर मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।

पुलिस में दर्ज एफआईआर के अनुसार, मुखबिर के बताये अनुसार, , जे.पी. कोलेज के पीछे मैदान में 7 व्यक्ति घोल घेरा बनाकर ताश पत्तो से रूपयों का हारजीत का दाब लागर जुआँ खेलते हुये दिखे पुलिस ने घेर कर पकड़ा तो चार व्यक्ति खुले मैदान लाभ उठाकर भागने में सफल रहे मौके पर पकड़े गये 03 व्यक्तियों से नाम पता पूछा तो उन्होने अपना नाम क्रमशः- 1. संतोष यादव पुत्र गजराजसिंह यादव उम्र 30 साल निवासी ग्राम काली पहाड़ी थाना ओरछा जिला निवाड़ी 2. निखिल यादव पुत्र रामकुमार यादव उम्र 26 साल निवासी ग्राम आजादपुरा थाना ओरछा जिला निवाड़ी 3. सत्यम पुत्र भगवानसिंह राजपूत उम्र 30 साल निवासी लहर गिर्द शिवपुरी बाजार झाँसी उत्तर प्रदेश का होना बताया एवं 1. संतोष यादव के पास से 2000 रूपये व सामने जुआँ फड़ से 36000 रूपये कुल 38000 रूपये नगदी 2. निखिल यादव के पास से 3000 रूपये व सामने जुआँ फड़ से 45000 रूपये कुल 48000 रूपये नगदी एवं जुआँ फड़ के पास खड़ी सफेद रंग की सिफ्ट डिजायर कार क्रमांक MP36C2915 3. सत्यम राजपूत के पास से 3000 रूपये व सामने जुआँ फड़ से 66000 रूपये कुल 69000 रूपये नगदी उक्त तीनो व्यक्तियों से कुल नगदी 1 लाख 55 हजार रूपये नगद, एक 52 पत्तो की ताश गड्डी एक सिफ्ट डिजायर कार क्रमांक MP36C2915 मिली।
आरोपीगणो के कब्जे से कुल नगदी 155000 रूपये, एक ताश पत्तो की गड्डी 52 पत्तो की एवं एक सफेद रंग सिफ्ट डिजायर कार को जप्त कर आरोपीगण को अभिरक्षा में लेकर थाना लेकर आये आरोपीगण से भगे गये व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ करने पर, भाग जाने वाले चार लोग जिनके नाम अशु चौरसिया , महेन्द्र मीना , कदम मीना एवं बलबान सिह है जो हमारे साथ रूपये पैसो से हार जीत का दाव लगाकर ताश पत्तो से जुआँ खेल रहे थे ।  आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया