This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

अजब गज़ब चोरी : घर से नौकरी के कागजात चोरी , ...आज आधे गुना की लाइट रहेगी बंद, ... घर से मोटर साइकिल चोरी , ...आकाश जैन को सट्टा पर्ची काटते पुलिस ने पकडा

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 

गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) फरियादी जितेन्द्र भार्गव पुत्र स्व दिनेश भार्गव उम्र 33 वर्ष निवासी ठाकुर बाबा की गली कर्नलगंज गुना ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 22.04.2024 के शाम करीबन 6 बजे मैं व मेरा परिवार घर में ताला लगाकर मेरी बहिन की शादी के लिये कोलारस चले गये थे शादी के बाद दिनांक 24.04.2024 को दोपहर करीबन 12 बजे मैं व मेरा परिवार वापस घर पर गुना आये तो देखा कि घर का ताला लगा हुआ था हम लोग ताला खोलकर अंदर गये तो देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ पडा था चैक किया तो कमरे में रखी अलमारी का ताला टूटा हुआ था सामान चैक किया तो अलमारी में मेरे नौकरी एवं पढाई के कागजात , एक जोडी चांदी की पायल एवं नकदी 10 हजार रुपये गायब थे मैंने घर में सभी जगह तलाश की लेकिन सामान नहीं मिला उक्त सामान को कोई अज्ञात चोर घर में घुसकर उक्त सामान चोरी कर ले गया ।
---------------------------------
घर के बाहर से मोटर साइकिल चोरी , ...आकाश जैन सट्टा पर्ची काटते पुलिस ने पकडा
गुना। फरियादी अनिकेत परिहार पुत्र मोहन सिंह परिहार उम्र 25 साल निवासी नारायण कालोनी आरोन ने उपस्थित थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि दिनांक 24/04/24 के शाम करीबन 6.15 बजे की बात है मैं अपनी मोटर साइकिल हीरो स्पेलेण्डर क्र. एम.पी. 08 एम.पी. 4166 इंजन नम्बर HA10ERGHL03033 चैचिस नम्बर MBLHA10CGGHL02946 को घर के बाहर रखकर अपने घर में चला गया था । करीब एक घण्टे बाद मैने अपनी मोटर साइकिल को देखा तो मेरी मोटर साइकिल रखे स्थान पर नहीं दिखी । मैने अपनी मोटर साइकिल की तलाश कस्बा आरोन में की कोई पता नहीं चला । मेरी मोटर साइकिल को कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया है ।
--------------------------
आकाश जैन सट्टा पर्ची काटते पुलिस ने पकडा
गुना। मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचा दीवाल की आड़ से छिप कर देखा तो एक व्यक्ति लोगों से रूपये लेकर सट्टा पर्ची काटते दिखा सट्टा संचालित होने का पूर्ण इत्मिनान होने पर घेराबंदी कर उस व्यक्ति को पकडा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम आकाश जैन पुत्र सुरेश जैन उम्र 33 साल निवासी सदर बाजार आरोन जिला गुना का होना बताया जो हाथ मे सट्टा पर्ची एव नगदी 400 रूपये व लीड पैन लियै था । आकाश जैन से सट्टा संचालित करने के वैध प्रपत्र चाहे गये तो नही होना बताया आरोपी का यह कृत्य धारा 4 क ध्रुत क्रीडा अधिनियम के अंतर्गत दण्डनीय पाया जाने से मौका पर ही समक्ष पंचान आरोपी आकाश जैन के कब्जे से 400 रुपये नगदी, एक सट्टा अंक लिखी पर्ची एक लीड पैन विधिवत जप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार किया गया आरोपी की पहचान कार्यवाही एवं बारीकी से पूछताछ हेतु आरोपी आकाश जैन एंव आरोपी से जप्त शुदा रुपये व सट्टा सामग्री एवं मय पंचान के रवाना होकर वापस थाना आया । जप्तशुदा माल एचसीएम सुपुर्द किया जाकर जमा मालखाना कराया गया वापसी पर प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
-----------------------------
आज आधे गुना का विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित
गुना। गुना प्रबंधक, शहर, विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड गुना द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार 33/11 के.व्‍ही. पावर सब स्‍टेशन का मेन्‍टेनेंस कार्य होने से पावर हाउस सब- स्‍टेशन से निकलने वाली समस्‍त 11 केव्‍ही फीडरों की सप्‍लाई दिनांक 28 अप्रैल 2024 को प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बाधित रहेगी। जिससे लक्ष्‍मीगंज, सोनी कालोनी, बड़ा कुम्‍हार मोहल्‍ला, जैन मंदिर, कांजी हाउस, चौधरन कालोनी, तलैया मोहल्‍ला, राधे नगर, विश्‍वकर्मा कालोनी, दुबे कालोनी, न्‍यू टेकरी रोड, मटकरी कालोनी, मथुरा नगर, भार्गव, नजूल, सरस्‍वती बिहार, हाट रोड, हनुमान चौराहा, हाट रोड, पुरानी गल्‍ला मंडी, राधा कालोनी, छबड़ा कालोनी, नई सड़क, आर्शीवाद रोड, अस्‍पताल चौराहा, जैन भोजनालय, लूशन का बगीचा, घोसीपुरा, बांसखेड़ी, गोविंद गार्डन, लाल परेड, सीताराम कालोनी आदि क्षेत्रों का प्रवाह बाधित रहेगा। उक्‍त विद्युत कटौती की समयावधि को आवश्‍यकतानुसार घटाया अथवा बढ़ाया भी जा सकता है।