This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

OMG इस टीम ने सिर्फ 16 गेंदों में जीत लिया टी20 मैच!

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

वैसे तो टी20 क्रिकेट में रनों का अंबार लगता है और गेंदबाजों की खूब धुनाई होती है लेकिन आईसीसी वर्ल्ड टी20 एशिया रीजन क्वालीफायर के मुकाबले में कुछ उलट ही देखनो को मिला. मलेशिया के बांगी में खेले गए मुकाबले में चीन की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 35 रन ही बना सकी और इस लक्ष्य को विरोधी थाईलैंड की टीम ने सिर्फ 2.4 ओवर में हासिल कर लिया.

टॉस जीतकर चीन के कप्तान चेन शाइओरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और उनका ये फैसला टीम के लिए विध्वंसक साबित हुआ. चीन की टीम ने पहले 10 ओवर में सिर्फ 18 रन बनाए और उसने 5 विकेट भी गंवा दिए.

इसके बाद चीन का लोअर ऑर्डर सिर्फ 17 रन और जोड़ सका और टीम महज 35 रन ही बना सकी. थाईलैंड के गेंदबाज डेनियल जैकब्स ने 4 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके बाद थाईलैंड ने चीन के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए सिर्फ 16 गेंदों में मैच खत्म कर दिया. डेनियल जैकब्स ने 19 और शफीकुल हक ने 13 रन बनाए. दोनों ने 2-2 चौके लगाए और 104 गेंद पहले लक्ष्य हासिल किया. डेनियल जैकब्स को उनके ऑलराउंड खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.