This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

त्रिवेंद्रम-राजधानी एक्सप्रेस से टकराया ट्रक

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

रतलाम । रतलाम रेल मंडल में गुरुवार को एक बेकाबू ट्क ने त्रिवेंद्रम से निजामुद्दीन की ओर जा रही त्रिवेंद्रम राजधानी एक्सप्रेस को टक्कर मार दी, जिसमें ट्रेन के दो कोच B-7 व B-8 पटरी से उतर गए। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रेन हादसे में ट्रक ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है, जबकि ट्रेन में यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
यह हादसा दाहोद-रतलाम रेल खंड में सुबह 6:44 बजे हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही रतलाम रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों का दल घटनास्थल की ओर रवाना हो चुका है और चिकित्सा राहत दल भी दुर्घटनास्थल की ओर रवाना हो चुका है। रेल दुर्घटना के कारण ट्रेन नंबर 69182 रतलाम-दाहोद पैसेंजर रद्द की गई।
ये है हेल्पलाइन नंबर
रतलाम - 07412- 230126,232230,232382
इंदौर - 0731-2521046,2521044,2521045
उज्जैन : 0734-2555581,2555583,2555586
नागदा - 07366-246910,246911,246909
इस हादसे की वजह से इस ट्रैक पर रेल यातायात बाधित हुआ है। जम्मूतवी और उज्जैन-दाहोद मेमू ट्रेन रतलाम स्टेशन पर खड़ी है। वहीं अवध एक्सप्रेस, दाहोद-भोपाल डेमू ट्रेन भी नहीं आई है। इसके अलावा इंदौर-पुणे सहित कई ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ है। इस वजह से नवरात्र के आखिरी दिन अपने घरों को जाने वाले यात्री स्टेशन पर परेशान हो रहे हैं।