This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

ठेकेदार के गैरिज से बड़ी चोरी, ...दुकान के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी, ...क्रिकेट मैचों पर सट्टा, 09गिरफ्तार

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) शहर के केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ठेकेदार के गैरिज से ठेकेदारी में काम आने वाला विभिन्न प्रकार का सामान चोरों द्वारा चोरी कर लेने का मामला सामने आया है।
फरियादी महेश रघुवंशी पिता रामक्रष्ण सिह रघुवंशी उम्र 54 वर्ष निवासी रघुवंशी कालौनी एलआईसी आफिस ने अपराध क्रमांक 706 /2022 पर
रिपोर्ट किया कि हमारे घर के पीछे बने गैरिज मे मेरी ठेकेदारी की सामाग्री जिसमें मोटर पंप की कैविल , स्टाटर , इलेक्ट्रिक मोटर , एंव गैंती फडुआ एंव भवन निर्माण मे उपयोग होने वाली सामाग्री रखी थी जो दिनांक 21.08.22 को मेरे द्वारा रखी गयी थी फिर दिनांक 25.09.22 को मैने गैरिज मे जाकर देखा तो गैरिज मे रखी हुई सारी सामाग्री अपने स्थान पर नही मिली मैने आसपास भी देखा पर कोई जानकारी नही मिली हमारी गैरिज में रखी सारी सामाग्री को कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया है । यह कि चोरी की गयी सामाग्री की खरीद दारी की रशीद मेरे द्वारा वाद में प्रदान की जाएगी। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
------
दुकान के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी
गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले के राघोगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दुकान के सामने से मोटरसाइकिल चोरी का मामला प्रकाश में आया है,इस मामले में पुलिस ने मामला पंजीबद्ध किया है।
फरियादी संतोष पुत्र कैलाश नारायण सैनी उम्र 33 साल निवासी नौलखा बाग राघौगढ ने रिपोर्ट किया कि मेरी दुकान सरिया सीमेंट की साडा रोड राघौगढ में है दिनांक 31.07.2022 को मैं अपनी मोटरसाईकिल हीरो स्पेलेण्डर क्र. एमपी08 एमबाई 2606 एवं चैचिस नं. MBLHAW122MHJ37399 एवं इंजन नं. HA11EDMHJ18999 से अपनी साडा दुकान आया और दुकान के सामने बाहर खडी करके रात 9.30 बजे अंदर खाना आने चला गया करीबन आधे घण्टे बाद जब मैं खाना आकर वापस आया तो मेरी उक्त मोटरसाईकिल नही मिली कोई अज्ञात चोर मेरी मोटरसाईकिल चोरी कर ले गया मै अपनी मोटरसाईकिल की आज दिनांक तक तलाश करता रहा नही मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
------------------------------
क्रिकेट मैचों पर सट्टा खिलाने पर नौ सटोरिए गिरफ्तार
गुना। क्रिकेट मैचों पर सट्टा खिलाने पर कैंट थाना पुलिस ने नौ सटोरियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से हिसाब-किताब के मोबाइल और 26790 रुपये जब्त किए गए हैं। उक्त सटोरिए मावन गांव के समीप एक खेत में टार्च की रोशनी में हिसाब-किताब कर रहे थे।
पुलिस के अनुसार 28-29 सितंबर की मध्यरात्रि पुलिस को सूचना मिली कि कैंट थाना क्षेत्र में कुछ लोग भारत-दक्षिण अफ्रीका एवं इंग्लैंड-पाकिस्तान के मैचों पर सट्टा लेकर ग्राम मावन फीडर के पीछे एक खेत में सट्टे से प्राप्त रुपयों का हिसाब-किताब कर रहे हैं। इस पर तत्काल पुलिस की एक विशेष टीम मौके पर पहुंची। यहां खेत में मोबाइल की रोशनी कर झुंड में बैठे नौ सटोरियों को घेराबंदी कर दबोच लिया गया।
उन्होंने पूछताछ में 28 सितंबर को भारत-दक्षिण अफ्रीका एवं इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच हुए मैचों पर सट्टा लेना बताया और सट्टे से प्राप्त पैसों का हिसाब करने यहां एकत्रित होना बताया। पकड़े गए सटोरियों ने अपने नाम सत्येन्द्र उर्फ गप्पू पुत्र लक्ष्‌मण सिंह यादव उम्र 28 साल निवासी खटीक मोहल्ला, शिवकुमार पुत्र लालाराम शर्मा उम्र 21 साल निवासी कालापाठा, गोपाल पुत्र लक्षमण सिंह यादव उम्र 32 साल निवासी खटीक मोहल्ला, गौरव पुत्र राकेश राठौर उम्र 26 साल निवासी खटीक मोहल्ला, बिट्टू पुत्र बल्ला राठौर उम्र 21 साल निवासी खटीक मोहल्ला, हनी पुत्र पुरुषोत्तम राठौर उम्र 19 साल निवासी कैंट चौराहा, बल्ला पुत्र रामसिंह राठौर उम्र 50 साल निवासी खटीक मोहल्ला, मनीष पुत्र बाबूलाल ग्वाल उम्र 30 साल निवासी घोसी मोहल्ला एवं विजय पुत्र भगवानलाल कुशवाह उम्र 42 साल निवासी कालापाठा बताए। पुलिस द्वारा सटोरियों के कब्जे से आईपीएल सट्टा संबंधी हिसाब किताब युक्त आठ मोबाइल व अन्य सट्टा उपकरणों सहित 26790 रुपये नकद जब्त किए गए। साथ ही प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।