This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

डीएसपी सहित सउनि, प्रधान आरक्षक हुये सेवानिवृत्त, ...19 कर्मचारियों को दी भावभीनी विदाई

User Rating: 3 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar InactiveStar Inactive
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) जिले से डीएसपी रामप्रकाश वर्मा सहित सहायक उप निरीक्षक शिवकुमार शर्मा एवं प्रधान आरक्षक रामनिवास शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर गुना पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्‍तव द्वारा तीनों पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को ससम्मान भावभीनी विदाई दी गई ।
आज पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त होने वालों में डीएसपी रामप्रकाश वर्मा दिनांक 21 अप्रेल 1982, सहायक उप निरीक्षक शिवकुमार शर्मा 19 फरवरी 2022 एवं प्रधान आरक्षक रामनिवास शर्मा दिनांक 29 जुलाई 1987 को पुलिस विभाग में भर्ती हुये हुये और तीनों आज विभाग से सेवानिवृत्त हुये हैं । इस अवसर पर गुना पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्‍तव सहित अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, सीएसपी महेन्‍द्र गौतम, डीएसपी यातायात मुकेश दीक्षित, रक्षित निरीक्षक उपेन्‍द्र यादव, पीए टू एसपी निरीक्षक अनिल कुमार साहू, मुख्‍य लिपिक उनि शिशुपाल सिंह चौहान, सूबेदार अविनाश उमरैया इत्‍यादि द्वारा सेवानिवृत्‍त हो रहे तीनों अधिकारी/कर्मचारियों का माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया और पुलिस विभाग में उनके सराहनीय सेवाकाल के लिये पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्‍हें शॉल, श्रीफल प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान विभाग से विदा ले रहे तीनों अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने सेवाकाल के अनुभवों को कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों से साझा किये गये । अंत में गुना पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्‍तव द्वारा तीनों की पुलिस विभाग में सेवा की सराहना करते हुये उनके जीवन के अगले पड़ाव के लिये शुभकामनायें देते हुये उन्हें विभाग से ससम्‍मान भावभीनी विदाई दी गई ।
-------------------------------------------
कलेक्‍टर ने एक साथ सेवानिवृत हुए 19 कर्मचारियों को दी भावभीनी विदाई
गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) गुना कलेक्‍टर फ्रेंक नोबल ए. द्वारा कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में जिले के विभिन्‍न विभागों में सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को एक साथ भावभीनी विदाई दी। कलेक्‍टर ने शाल, श्रीफल प्रदान किया तथा पुष्‍पहार पहनाकर सभी को सम्‍मानित किया। इस दौरान मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीमति सोनम जैन सहित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कलेक्‍टर ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि शासकीय प्रक्रिया के तहत सभी को अपनी सेवा अवधि समाप्ति के बाद सेवानिवृत्‍त होना पड़ता है। प्रत्‍येक व्‍यक्ति के जीवन में कुछ अच्‍छी आदतें होती हैं। अच्‍छा करने की इच्‍छा होती हैं, किंतु वह समय अभाव के कारण नही कर पाते हैं। कलेक्‍टर ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह बां‍की जीवन काल में अपनी अच्‍छी आदतों के मुताबिक शेष कार्य पूरे करें और अपने परिवार के साथ सुखमय एवं आनंदमय जीवन व्‍यतीत करें। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग के सेवानिवृत हो रहे कर्मचारियों के सम्‍मान में दो शब्‍द कहते हुए उनके उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की कामना की।
इनकी हुयी बिदाई:- स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से बाबूलाल जाटव, तहसील गुना से बलवीर सिंह गुर्जर, डीआरसीएस गुना से कोमल सिंह अहिरवार, शिक्षा विभाग गुना से कृष्‍णा सेंगर एवं श्रीमति शशिकला वत्‍स, जल संसाधन गुना से प्राण सिंह जाट, जिला पंचायत गुना से शक्तिसिंह अग्निवंशी, वन विभाग से सोदूराम जाटव तथा कलेक्‍ट्रेट कार्यायल गुना से श्रीमति उमा खण्‍डेलवाल सहित अन्‍य विभाग के कर्मचारियों के नाम शामिल हैं।