This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

कुटी विवाद मे सरियों से मारपीट, दो गंभीर घायल, ...धारा 14 का प्रकरण दर्ज , गिरफ्तार कर भेजा जेल

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) शासन द्वारा स्वीकृत कुटी बनाने के मामले में हुई मारपीट में दो लोगों को गंभीर चोट आई है जिन का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में मामला पंजीबद्ध किया है।
फरियादिया फूलवती बाई पत्नि हरभजन अहिरवार उम्र 45 साल निवासी ग्राम भमावद ने बताया कि सुबह 8.30 बजे की बात है में व मेरा पति हरभजन अपनी जगह पर मन्जूर कुटीर का मकान बनवा रहे थे, की इतने में गाव का गोविन्द केवट व उसकी पनि अंतरबाई केवट व उसका लड़का अभिषेक केवट आये गोविन्द के हाथ में सरिया था तीनो आकर मुझे माँ बहिन की जातिगत बुरी बुरी गालियाँ देकर बोले कि हमारी जगह में कुटीर क्यों बना रही है। मैने तीनो से कहा की जातिगत गालियाँ मत दो, इतने में अन्तरबाई केवट ने मेरे बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया गोविन्द ने मेरी सरियों से मारपीट की जिससे मेरे वाये हाथ की छिगरी व छिगरी के पास वाली ऊँगली में व वाये हाथ की कोहनी में व पीठ व कमर में मुदी चोट आयी व वाये पैर के घुटने में खरोच के निशान है व गिरने से सिर में मुदी चोट आई है मेरे पति हरभजन व लड़का गिर्राज मुझे बचाने आये अभिषेक ने ईट उठाकर मेरे पति के सिर में मारी जिससे उनके सिर में दाहिने तरफ मूदी चोट आई व अन्तरबाई ने मेरे लड़के गिर्राज अहिवार को ईट उठाकर मारी जो उसके वाये पैर के पंजे मे मुदी चोट आई घटना मौके पर काम कर रहे मेरे दमाद दामोदर अहिरवार व ससुर पाँचीलाल ने घटना देखी है व बीच बचाव किया जाते हुये तीनो बोले कि आईन्दा हमारी जगह में मकान बनाया तो जान से खत्म कर देंगे उसके बाद मेरा पति हरभजन ससुर पाँचीलाल व लड़का गिर्राज के साथ सरकारी अस्पताल गुना मे इलाज चल रहा है। पुलिस ने अप क्रमांक 0/22 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि धारा 3(1) (द), 3 (1) (ध), 3 (2) (va)sic.st.Act कायम कर विवेचना में लिया गया।
------------------------------------
दल्‍ला बदमाश गुना में घूमता मिला, धारा 14 का प्रकरण दर्ज , गिरफ्तार कर भेजा जेल
गुना। एक जिला बदर बदमाश हरिशंकर उर्फ दल्‍ला पुत्र मुन्‍नालाल केवट निवासी सैय्यदपुरा केंट गुना के अपनी जिला वदर अवधि में गुना में घूमते पाये जाने पर गुना पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है ।
दिनांक 30 सितंबर एवं 01 आक्‍टूबर 2022 की मध्‍यरात्रि में पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि जिला बदर आरोपी हरिशंकर उर्फ दल्‍ला केवट निवासी सैय्यदपुरा केंट गुना अभी सैय्यदपुरा में घूम रहा है । इस सूचना के मिलते ही कैन्ट थाना प्रभारी द्वारा बताये हुलिये के व्‍यक्ति को घेराबंदी कर पूंछताछ पर अपना नाम हरिशंकर उर्फ दल्‍ला पुत्र मुन्‍नालाल केवट उम्र 38 साल निवासी सैय्यदपुरा केंट गुना का होना बताया ।
आरोपी हरिशंकर उर्फ दल्‍ला एक आदतन अपराधी है जिसकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिये, गुना जिला दण्डाधिकारी द्वारा अपने आदेश दिनांक 08 जून 2022 से जिसके विरूद्ध गुना जिले की सीमा के अलावा आसपास के जिले राजगढ़, शिवपुरी, विदिशा, अशोकनगर आदि की सीमा से एक वर्ष के लिये जिला बदर आदेश पारित किया गया था, लेकिन आरोपी हरिशंकर उर्फ दल्‍ला केवट के अपनी जिला बदर अवधि में भी उसके लिये प्रतिबंधित किये गये क्षेत्र गुना मे घूमता पाये जाने पर केंट थाना पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर जिसके विरूद्ध केंट थाने में अप.क्र 714/22, मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया है ।