This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

सवा करोड़ मूल्य की भूमि से हटाया अतिक्रमण, ...अवैध उत्खनन मामले में पोकलेन मशीन जप्त

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) गुना कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. तथा पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्‍वत द्वारा राजस्व अधिकारियों की बैठक में मिले निर्देशों के पालन में एवं राघोगढ़ एसडीएम सुश्री आर.अंजलि के मार्गदर्शन में आज ग्राम सुजालगढ़ में स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 4/72/1 रकवा 4.879 हेक्टेयर में से भूमि नौइयत चारागाह जो कि उद्यानिकी विभाग नर्सरी के लिए आरक्षित है, उस पर संतोष पुत्र छोटेलाल जाति केवट निवासी कड़ैया एवं गोविंद पुत्र संतोष जाति केवट निवासी कडैया का अवैध रूप से कर रहे अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान राघोगढ़ तहसीलदार संतोष धाकड़,और कोटवारों की उपस्थिति में मौके से अतिक्रमण हटाया गया एवं उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग शासकीय पौधशाला सुजानगढ़ को मौके पर ही कब्जा सौंपकर बोर्ड लगवाया गया। इस प्रकार बाजार मूल्य के अनुसार लगभग 01 करोड़ 33 लाख की अधिक्रमित भूमि को मुक्त कराया गया।
--------------------------------------
अवैध उत्खनन मामले में पोकलेन मशीन की गई जप्त
गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) गुना वनमण्डाधिकारी गुना हेमन्त कुमार रायकवार के निर्देशन में वन परिक्षेत्र गुना दक्षिण के अंतर्गत सह परिक्षेत्र बजरंगढ की बीट गेडाबर्रा के वन क्षेत्र कक्ष क्रमांक आर.एफ. 125 में दिनांक 12.11.2022 को मुखबिर की सूचना के आधार पर वनस्‍टाफ द्वारा बड़ी कार्यवाही की गयी। कार्यवाही में अवैध उत्खनन करने के अपराध में संलिप्त एक पोकलेन मशीन जप्त की गयी। पोकलेन मशीन द्वारा मौका स्थल पर वन भूमि पर एक गड्डा खुदा हुआ पाया गया। गड्डे के पास ही पोकलेन मशीन की चेन के निशान जमीन पर उभरे हुये पाये गये, जिसकी निशानदेही के आधार पर पोकलेन मशीन मिली। आरोपी मशीन को पेडो़ के पीछे छुपाकर अंधेरा का फायदा लेकर मौका स्थल से भाग गया, जिसकी तलाश जारी है। भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 (1) (छ) (ज), धारा 52 के अंतर्गत वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया। जप्त पोकलेन मशीन को थाना बजरंगढ़ में रखा गया।