This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

बदमाशों का खौफ जेल अधीक्षक ने भागकर बचाई जान, 4 पर मामला दर्ज

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 


गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले में अपराध सर चढ़कर बोल रहा है और बेलगाम अपराधी अब अधिकारियों पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे। ताजा मामला चाचौड़ा क्षेत्र का है, यहां पर जेल अधीक्षक को ही 4 लोगों ने मारने की नियत से पीछे दौड़े और शासकीय कार्य में बाधा डाली। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों पर विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है।
फरियादी उम्मेदसिंह माहुने पुत्र मांगीलाल माहुने उम्र 54 साल सहायक जेल अधीक्षक उपजेल चाचौडा ने उपस्थित थाना आकर जुबानी रिपोर्ट की कि दिनांक 02.11.22 को समय करीबन 02.30 बजे अपने कार्यालीन कार्य कर रहा था उसी दौरान विधायक निधि से जेल कैम्पस मे बैंच रखी जा रही थीं उसी समय छोटू पुत्र रसीद खां के दवारा उन्हे अपने घर के आगे रखबा लिया गया। तत्पश्चात मैने छोटू खां को बताया कि यह बैंच जेल कैम्पस मे रखी जाना है यह जेल कैम्पस के लिये आयीं हैं फिर छोटू खां वहां से चला गया और थोडी देर बाद आया और कहने लगा की यह बैंचे मेरे घर के सामने ही लगेंगी जब मैने मना किया तो छोटू पुत्र रसीद खां ,लंगडू पुत्र रसीद खां , झींगू पुत्र रसीद खां एवं रसीद खां गालियां देते हुये मेरी ओर आये और मां बहन की गंदी गंदी गालियां दे रहे थे इनके दवारा शासकीय कार्य मे व्यवधान पैदा किया गया है। जिससे उक्त बैंचें जेल परिसर मे नही लग पायी हैं। फिर मै अपने बंगले की ओर जल्दी जल्दी भागकर घर के अन्दर जाकर दरवाजा बन्द कर लिया किसी तरह से मैने अपनी जान बचायी इनके दवारा शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न की गयी तत्पश्चात मेरे दवारा 100 डायल को फोन कर बुलाया गया। जिन लोगों पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध किया है उनमें छोटू खां पिता रशीद खां, लंगडू खां पिता राशिद खां, झींगू खां पिता राशिद खां, और राशिद खां शामिल हैं। ये सभी आरोपी चाचौड़ा जेल के सामने निवासी बताए जाते हैं। पुलिस ने इस मामले में धारा 353, 294, 34 के तहत अपराध क्रमांक 480 /22 पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
----------------------------------------
गोदाम के अंदर से बाईक चोरी करने वाला गिरफ्तार, बाईक बरामद
गुना। जिले के कुम्‍भराज थाना प्रभारी एवं टीम द्वारा कुम्‍भराज में गोदाम के अंदर से मोटर सायकल चोरी के मामले में आरोपी को मोटर सायकल सहित गिरफ्तार कर लिया गया है ।
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार फरियादी रामस्‍वरूप पुत्र रामगोपाल मीना उम्र 45 साल निवासी ग्राम कोलीपुरा थाना कुम्‍भराज द्वारा द्वारा गत् दिनांक 13 नवम्‍बर 2022 को कुम्‍भराज थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, कि दिनांक 11 नवम्‍बर 2022 को वह अपनी हीरो होण्‍डा सीडी डॉन मोटर सायकल क्रमांक MP08 MA 8161 से अपने गांव से कुम्‍भराज आया था, जहां प्रात: उसने अपनी मोटर सायकल को सदर बाजार स्थित एक गोदाम के अंदर रखकर कर चला गया था, जब दोपहर में वापस आकर देखा तो उसकी मोटर सायकल वहां पर नहीं थी, जिसे वह आज तक अपने स्तर पर तलाशता रहा । गोदम के अंदर से मोटर सायकल चोरी की उक्‍त रिपोर्ट पर से कुम्‍भराज थाने में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 320/22 धारा 454, 380 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिया गया ।
कुम्‍भराज थाना पुलिस टीम ने उक्‍त मोटर सायकल को मृगवास थाना क्षेत्र के ग्राम तलावडा निवासी रामराज मीना द्वारा चोरी करना पता चलने पर कुम्‍भराज थाना पुलिस द्वारा गत् रात्रि को ही आरोपी रामराज पुत्र प्रेमनारायण मीना उम्र 23 साल निवासी ग्राम तलावडा थाना मृगवास को गिरफ्तार कर जिसके कब्‍जे से प्रकरण में चोरी गई मोटर सायकल को बरामद कर लिया गया है ।
---------------------------
वाहन चैकिंग के दौरान स्मैक तस्कर गिरफ्तार
गुना। जिले के मृगवास थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह चौहान एवं उनकी टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्‍करी कर रहे नशा तस्‍कर को रंगेहाथ गिरफ्तार कर जिसके कब्जे से 60 हजार रूपये की 06 ग्राम स्मैक एवं तस्करी में प्रयोग की जा रही हीरो एक्सट्रीम मोटर मोटर साइकिल बरामद की गई है ।
जानकारी के अनुसार शाम को मृगवास थाने की सानई चौकी प्रभारी सउनि अनिल कदम हमराह बल के ग्राम पीपलखेडी तालाब की पुलिया के पास वाहन चैकिंग कर रहे थे इस दौरान ग्राम सानई की ओर से एक काले रंग की हीरो एक्सट्रीम मोटरसाइकिल आते दिखाई दी, जिसके चालक द्वारा पुलिस को देखकर मोटर साइकिल को स्पीड देकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस द्वारा जिसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया । जिसने पूछताछ पर अपना नाम बृजमोहन पुत्र वृंदावन ओझा उम्र 20 साल निवासी ग्राम आवन, थाना राघौगढ का होना बताया ।
जिसकी तलाशी ली गई तो जिसके पास अवैध मादक पदार्थ 06 ग्राम स्मैक मिली । नशा तस्कर के पास से मिली 06 ग्राम स्मैक एवं तस्करी में प्रयोग की जा रही हीरो एक्सट्रीम मोटर साइकिल क्रमांक MP08 MZ 3518 विधिवत जप्त कर आरोपी बृजमोहन ओझा को गिरफ्तार किया एवं जिसके विरुद्ध थाना मृगवास में अप.क्र. 381/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
मृगवास थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह चौहान, सानई चौकी प्रभारी सउनि. अनिल कदम, आरक्षक नीरज धाकड, आरक्षक धीरेन्द्र प्रताप सिंह, आरक्षक नरेन्द्र मीना एवं आरक्षक विक्रम सिंह देवलिया की उल्लेखनीय भूमिका रही है ।
---------------------------------
सीएम हेल्पलाईन की जाँच करने गए वन परिक्षेत्र सहायक से गाली-गलोच
गुना। गुना जिले के कुंभराज थाना क्षेत्र में सीएम हेल्पलाइन की जांच करने गए वन परीक्षेत्र सहायक के साथ स्थानीय लोगों ने गाली गलौज कर मारने की नियत से दौड़े। किसी तरह वन परिक्षेत्र सहायक ने भागकर अपनी जान बचाई। दोनों आरोपियों ने उनके शासकीय दस्तावेज का बैग गायब कर दिया। इस मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।
फरियादी कोमल वाथम वन परिक्षेत्र सहायक कुंभराज द्वारा बताया गया कि वन परीक्षेत्र अधिकारी बीनागंज मे सीएम हेल्पलाईन क्रमांक 19713330 दिनांक 04/11/22 की जाँच हेतु ग्राम खेडीकला गया था जाँच करने के उपरांत शाम 7 बजे लौटते समय पागडीघटा से निकलकर आम्बेह बाले तिराहा पर दो व्यक्तियों ने मेरा रास्ता रोककर मुझसे गालिया देकर बोले तू यहाँ बहुत घूमता है और लाठी डण्डा लेकर मुझे मारने दौडे तो मै बचने के लिये भाग गया उन लोगो के जाने के बाद थोडी देर बाद लौटकर आया तो मोटर साईकिल पर रखा बैग नही मिला बैग मे मेरे दो पी.ओ.आर. प्रकरण (1.प्रकरण क्रमांक y2k/8112 दिनांक 19/08/2019 , 2.प्रकरण क्रमांक y2k/8113 दिनांक 19.08.19 एक पर्स एक मफलर एक स्टाम्प पेड आलपिन की डिव्वी कुछ सफेद कागज और कार्वन थे। पुलिस ने इस मामले मे मामला दर्ज कर जांच मे लिया है ।