This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

गुना में ट्रैफिक बेलगाम : जाम और ओवरलोड की समस्या पर अनदेखी

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 
गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना शहर के अंदर चौराहे पर रास्तों पर जाम लगना आम बात हो गई और शहर के अंदर वह शहर के बाहर जाते वाहनों में ओवरलोड सवारियां दिखाई देना भी आम बात हो गई है। ओवरलोड वाहनों पर यातायात पुलिस की चालानी कार्रवाई शिथिल पड़ी हुई है! तत समय बड़ी कार्रवाई का भय दिखाकर कुछ दिन बाद छोटा चालान काट कर इतिश्री कर ली जाती है, यह बात समझ
से परे यातायात पुलिस की नजर आती है। यही कारण है कि ओवरलोड वाहन के नजारे रोज देखने को मिल जाएंगे।
गुना शहर के हनुमान चौराहा से लेकर नानाखेड़ी मंडी तक जाम के नजारे देखने को मिले और इसी रोड पर ट्रैफिक चौकी के सामने से ओवरलोड ऑटो चालक भी गुजरते नजर आए। यह वह सड़क है जहां पर यातायात चौकी स्थापित की हुई है और ट्रैफिक पुलिस का पर्याप्त स्टाफ इस रोड पर ऑफिस में दिन-रात रहता है।
बावजूद इसके इसी रोड पर क्षमता से अधिक सवारियां भरकर ऑटो फर्राटे के साथ दौड़ते नजर आते हैं। ऐसे आँटो पर बसों पर या ओवरलोड वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस की नजर कम जाती हैं। 
ओवरलोड वाहन शहर के अंदर कभी भी बड़ी घटना का कारण बन सकते हैं।