This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

30 दबंगों ने 5 वनकर्मियों के साथ की मारपीट , ...लोन ना चुकाने पर हुआ मकान जप्त

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले के कैंट थानांतर्गत वटोदिया खासखेड़ा इलाके में 30 दबंगों ने 5 वनकर्मियों के साथ जमकर मारपीट की। घटना मंगलवार को दोपहर एक बजे के आसपास हुई। इसके बाद उक्त 5 वनकरमी , इनके साथ हुई मारपीट प्रदीप सिंह चौहान वनपाल, जितेंद्र राणा, प्रमोद कुमार शर्मा ,देवेंद्र कुमार गौर, शिवम उपाध्याय सभी वनरक्षक
प्रभारी डीएफओ और रेंजर शाम 5 बजे कैंट थाने पहुंचे। यहां 3 घंटे तक बैठे रहने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई।
पुलिस ने उन्हें जांच के नाम पर टाल दिया गया। रेंजर विवेक चौधरी ने बताया कि गश्त के दौरान वनकर्मियों ने देखा कि कुछ लोग वनभूमि में जुताई कर रहे थे। उन्होंने उन्हें रोका और ट्रैक्टर जब्त करने की कोशिश की। इस पर आरोपी विवाद करने लगे। शुरूआत में उक्त लोगों की संख्या 4-5 ही थी, लेकिन देखते ही देखते 30 लोग वहां आ गए। उन्होंने लाठियों से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद वे ट्रैक्टर भी छुड़ा ले गए।
रेंजर ने बताया कि इस मामले में कैंट पुलिस ने मारपीट के शिकार हुए वनकर्मी तीन घंटे से भी ज्यादा समय तक बैठे रहे। थाने में मौजूद अधिकारियों ने उनसे सिर्फ आवेदन ही लिया,पुलिस ने कहा कि हम मामले की जांच करवा रहे हैं।
--------------------------------
बैंक का होम लोन ना चुकाने पर हुआ मकान जप्त
गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) गुना एस्पायर होम फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड से लोन लेने पर जब ऋणी द्वारा लोन नहीं चुकाया गया तो बैंक द्वारा सरफेसी अधिनियम अंतर्गत कलेक्टर के यहाँ गुहार लगाई। तहसीलदार कुंभराज द्वारा अधिनियम के नियमानुसार जिसमें सम्पत्ति की कुर्की का आदेश हुआ। आदेशानुसार राजस्व विभाग तहसीलदार कुंभराज द्वारा सोनू साहू एवं राजकुमार साहू पिता रामभरोसा साहू निवासी कुंभराज वार्ड क्रमांक 15 में एस्पायर द्वारा फाइनेंस मकान जब्त करके प्राधिकृत अधिकारी एडवोकेट गौरव सडैया को सौंपा गया।