This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

प्रधानाध्‍यापक को किया निलंबित, ...शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी,अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन काटा

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) गुना संयुक्त कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र गुना के पत्र अनुसार कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए० द्वारा 25 नवम्‍बर 2022 को शा.प्रा.वि. हमीरगढ़ वि.ख. आरोन जिला गुना म.प्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मध्यान भोजन कार्यक्रम के तहत बच्चों को वितरित किया जा रहा मध्यान भोजन गुणवत्ताहीन एवं मीनू अनुसार नही था। उक्त क्रम में शा.प्रा.वि. हमीरगढ़ विख. आरोन जिला गुना के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रीतम सिंह परिहार, सहायक शिक्षक, को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर प्रतिउत्तर चाहा गया। प्राप्त प्रतिउत्तर समाधानकारक नहीं पाया गया।
प्रीतम सिंह परिहार, सहायक शिक्षक, शा.प्रा.वि. हमीरगढ वि.ख. आरोन जिला गुना म.प्र. का उक्त कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 1, 2 व 3 के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आने के कारण श्री परिहार को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 09 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं।
----------------------------------
अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश, शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी
गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) गुना मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत गुना द्वारा जनपद पंचायत राघौगढ क्षेत्रान्‍तर्गत आवन सेक्‍टर अन्‍तर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों की समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक में ऐसे ग्राम रोजगार सहायक एवं सचिव जो अनुपस्थित पाये गये उनका एक दिवस का वेतन सोख्‍त किये जाने के निर्देशित दिये गये। मनरेगा अन्‍तर्गत प्रति ग्राम पंचायत सर्किय श्रमिकों के विरूद्ध 15 प्रतिशत लेवर लगाये जाने के निेर्देश दिये एवं जिन कार्यों पर 80 प्रतिशत से ज्‍यादा व्‍यय हो चुका है उन कार्यों की 03 दिवस में सीसी जारी कराये जाने हेतु संबंधित उपयंत्री नितिन साहू को निर्देशित किया गया है। प्रधानमंत्री आवास में जिन हितग्राहियों को तृतीय किस्‍त प्रदाय की जा चुकी है उन हितग्राहियों के एक सप्‍ताह में आवास पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया है।
ग्राम पंचायत सारसहेला में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सुदूर सड़क निर्माण कार्य वर्तमान में प्रगतिरत है, निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उक्‍त निर्माण कार्य निम्‍न गुणवत्‍ता का पाया गया। जिस कारण संबंधित उपयंत्री को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया एवं समक्ष में माप पुस्तिका के साथ उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया तथा ग्राम रोजगार सहायक को भी समक्ष में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया।
ग्राम पंचायत गादेर में दो अमृत सरोवर तालाबों में से एक की तकनीकि/ प्रशासकीय स्‍वीकृति जारी करने तथा एक अमृत सरोवर के स्‍थल चयन के निर्देश दिए गये। ग्राम पंचायत गादेर के ग्राम लडैयाखेडा की प्राथमिक शाला का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित शिक्षक से निरीक्षण पंजी मांगी जो शिक्षक द्वारा प्रदाय नहीं कराई गई, जिस कारण संबंधित शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। ग्राम पंचातय बलरामपुरा के ग्राम शहरखेडा में नवीन अमृत सरोवर तालाब निरीक्षण किया गया, उक्‍त कार्य की तत्‍काल तकनीकी स्‍वीकृति/प्रशासकीय स्‍वीकृति जारी करने हेतु निर्देशित किया गया।