This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

तीन ट्रेक्टर-ट्रॉली जप्त, चालक व मालिक सहित 07 पर प्रकरण दर्ज

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले के कुम्‍भराज थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे तीन ट्रेक्‍टर-ट्रॉली जप्‍त कर अवैध रेत उत्‍खनन में संलिप्‍त कुल 07 आरोपियों के विरूद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 379, 414, 109 भादवि एवं खान और खनिज अधिनियम की धारा 4(A), 21(1) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है ।
जानकारी के अनुसार जिले के कुम्‍भराज थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिन्‍द्रा व दो फार्मट्रेक ट्रेक्‍टर-ट्रॉलियों में पार्वती नदी से अवैध रूप से रेत भरकर जिसे बेचने के लिये खटकिया ब्रिज तरफ ले जाया जा रहा है । इस सूचना के मिलते ही मुखबिर के बताये अनुसार पार्वती नदी तरफ से तीनों ट्रेक्‍टर पीछे लगी ट्रॉलियों में रेत भरकर लाते हुये दिखाई दिये, जिन्‍हें पुलिस द्वारा रोककर तीनों ट्रेक्‍टरों के चालकों से नाम पता पूछने पर महिन्‍द्रा ट्रेक्‍टर क्रमांक MPO8 AC 3367 के चालक ने अपना नाम जीतेन्‍द्र पुत्र जमनालाल कुशवाह उम्र 28 साल निवासी ग्राम बरखेडा खुर्द थाना चांचौडा, फार्मट्रेक ट्रेक्‍टर क्रमांक MP08 AC 2845 के चालक ने अपना नाम गोविन्‍द्र पुत्र ओमप्रकाश मीना निवासी ग्राम बरखेडा खुर्द थाना चांचौडा एवं फार्मट्रेक ट्रेक्‍टर क्रमांक MP08 AB 5903 के चालक ने अपना नाम राधेश्‍याम पुत्र हरि सिंह मीना उम्र 42 साल निवासी ग्राम बरखेडा खुर्द थाना चांचौडा के होना बताये ।
चालकों से ट्रेक्‍टरों के मालिकों के नाम पूछने पर महिन्‍द्रा ट्रेक्‍टर के मालिक का नाम महेन्‍द्र पुत्र भगवान सिंह मीना निवासी ग्राम खेडली टांका थाना कुम्‍भराज तथा फार्मट्रेक ट्रेक्‍टरों की मालिक चंद्रकला पत्नि ओमप्रकाश मीना निवासी ग्राम बरखेडा खुर्द का होना बताया । पुलिस द्वारा रेत से भरी तीनों ट्रॉलियों को ट्रेक्‍टरों सहित विधिवत जप्‍त कर अवैध रेत उत्‍खनन एवं परिवहन में संलिप्‍त उक्‍त सभी 07 आरोपियों के विरूद्ध कुम्‍भराज थाने में अप.क्र. 347/22 धारा 379, 414, 109 भादवि एवं खान और खनिज अधिनियम की धारा 4(A), 21(1) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लेकर अवैध रेत परिवहन में पकडे गये तीनों ट्रेक्‍टर चालकों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है ।