This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

घर के बाहर से बुलेरो चोरी , ...ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 20 लोग घायल, 05 लोग गंभीर, ...नपा राघौगढ के वार्डो के आरक्षण प्रक्रिया पूर्णं

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) गुना कुंभराज कस्बे में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 18-19 दिसंबर की दरमियानी रात को इंद्रा कालोनी से एक बोलेरो चोरी हो गई। फरियादी पवन सिंह राजपूत ने बताया कि चोरों ने गाड़ी के दरवाजे का कांच फोड़कर उसका ताला तोड़ा और उसे ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। वहीं फरियादी ने अपने स्तर पर ही जांच पड़ताल भी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि गाड़ी की आखरी लोकेशन खटकिया के पास एक पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में दर्ज हुई। गाड़ी चोर हाईवे के रास्ते से ले गए। फरियादी ने बताया कि वह अपने वाहन को किराए पर चलाता था। इससे उसके परिवार का खर्च चलता है।
------------------------------------
बड़ा सड़क हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 20 लोग घायल, 05 लोग गंभीर
गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) बमोरी के बंजारापुरा मुहाल काॅलोनी के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से उसमें सवार 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। उनमें से 05 लोगों की हालत गंभीर होने से उन्हें जिला अस्पताल रैफर किया गया। ट्रैक्टर की स्टेयरिंग फेल होने से वह बेकाबू होकर सड़क किनारे एक गड्ढे में जा गिरा ।
मिली जानकारी के अनुसार बामोरी के करमदा गांव के रहने यह लोग बोरखेड़ा स्थित एक देवस्थल पर पूजा के लिए जा रहे थे। 25 से 30 लोग ट्रॉली और ट्रैक्टर में भरे हुए थे। यह दोपहर 3 बजे के आसपास जब वे मुहाल कालाेनी के पास बंजारापुरा से गुजर रहे थे तभी उनका ट्रैक्टर बेकाबू हो गया।
बाद में लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर की स्टेयरिंग फेल हो गई थी। ट्रैक्टर सड़क से उतरकर एक गड्ढे में गिर गया। हादसे के बाद पुलिस भी पहुंच गई।
ट्रॉली पलट जाने से कई लोग उसके नीचे दब गए थे। उन्हें बचाने में आसपास रहने वालों ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पलटी हुई ट्रॉली को सीधा किया। इन्हीं में से ज्यादातर लोगों को चोट लगीं। बाद में एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। 20 लोगों को बमोरी के स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। 05 लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया।
---------------------------------
नपा राघौगढ के वार्डो के आरक्षण प्रक्रिया पूर्णं
गुना। दिनांक 22 दिसम्‍बर 2022 को नगरपालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर निर्वाचन हेतु वार्डो का आरक्षण नगरपालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर सभाकक्ष में संपन्‍न की गयी। उक्‍त आरक्षण प्रक्रिया में पीठासीन अधिकारी सुश्री आर. अंजली अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राघौगढ़ द्वारा एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमति सौनम जैन एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में संपन्न करायी गई। जिसका विवरण निम्‍नानुसार है -
वार्ड क्रमांक 1 एससी अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 2 ओबीसी महिला, वार्ड क्रमांक 3 महिला अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 4 अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 5 अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 6 महिला अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 7 ओबीसी अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 8 महिला अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 9 एससी महिला, वार्ड क्रमांक 10 ओबीसी महिला, वार्ड क्रमांक 11 महिला अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 12 अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 13 महिला अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 14 अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 15 ओबीसी महिला, वार्ड क्रमांक 16 एससी महिला, वार्ड क्रमांक 17 ओबीसी अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 18 अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 19 अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 20 ओबीसी अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 21 एसटी अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 22 महिला अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 23 महिला अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 24 एससी अनारक्षित। इस अवसर पर हरीश श्रीवास्‍तव मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी राघौगढ सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।