This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

सायबर सेल ने 107 मोबाइल खोजकर आवेदकों को वापस लौटाए

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) जिले में गुना पुलिस द्वारा लोगों के गुम मोबाइलों को खोज निकाल कर उनके असली मालिकों को वापस लौटाए जा रहे हैं । इसी सिलसिले में विगत एक माह के अंदर ही खोए हुए 107 मोबाइलों को खोज निकाल कर गुना पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्‍तव द्वारा द्वारा आज दिनांक 23 दिसंबर 2022 को अपने कार्यालय में फरियादियों को वापस लौटाए गए हैं ।
पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा बताया कि जिले में कई फरियादियों द्वारा उनके मोबाइल फोन गुम होने के आवेदन पत्र समक्ष में उपस्थित होकर उनके खोए हुए मोबाइल वापस दिलाए जाने का अनुरोध किया जाता है । जिनके मोबाइल गुम होने संबंधी शिकायतों को संवेदनशीलता से लेते हुये उनके गुम हुये मोबाइलों को जल्द से जल्द खोज निकालने हेतु पुलिस की एक विशेष तकनीकी टीम को आवश्यक दिशा निर्देश देकर लगाया गया है । यह टीम गुम मोबाइलों को खोजने में सघनता से जुटी हुई है
विगत एक माह के अंदर ही 107 गुम मोबाईल खोज निकाल लिये गये हैं । उक्त खोजे हुये मोबाईलों को आज पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा मोबाइलों के असली मालिकों को उनके गुम मोबाइल वापस लौटाये गये हैं ।
उक्त मोबाईलों को खोज निकालने में जिले के समस्‍त थाना प्रभारीगण सहित सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह राठौर, उपनिरीक्षक शिखा दांतरे, आरक्षक कुलदीप भदौरिया, आरक्षक कुलदीप यादव, आरक्षक आदित्य कौरव, आरक्षक भूपेन्द्र खटीक, महिला आरक्षक शिखा राजपूत, महिला आरक्षक नेहा शर्मा, महिला आरक्षक काजोल जैन, महिला आरक्षक पूनम भार्गव की विशेष भूमिका रही है ।