This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

चायनीज डोर से युवक की दाढ़ी में कट लगा , 15 टांके लगाना पड़े

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


धार। शहर में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने चाइनीज डोर पर प्रतिबंध लगा रखा है। इसके बावजूद दुकानदारों द्वारा धड़ल्ले से चायनीज डोर बेची जा रही है। इसमें आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं। शनिवार को इंदौर रोड पर 25 साल का युवक चायनीज डोर की चपेट में आ गया। इसमें युवक की दाढ़ी व गले में कट लगा है। कट ज्यादा होने के कारण युवक को 15 टांके लगा कर भर्ती किया गया।
दरअसल शहर में हटवाड़ा, रघुनाथपुरा, पट्ठा चौपाटी सहित अन्य क्षेत्रों में धड़ल्ले से चायनीज डोर बेची जा रही है जबकि कुछ दिनों पूर्व हटवाड़ा में राजस्व विभाग की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया था। इसके बाद भी दुकानदारों ने सबक नहीं लिया और वह धड़ल्ले से चायनीज डोर को बेच रहे हैं। इधर विभाग ने एक बार कार्रवाई कर इतिश्री कर दी है। उधर दुकानदार बेखौफ होकर चाइनीज डोर बेच रहे हैं। शनिवार को यहां चाइनीज डोर की वजह से इंदौर रोड पर एक युवक के गले में कट लग गया।
शनिवार शाम को त्रिमूर्ति नगर के रहवासी अनंतेश दुबे अपने घर से जिम जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में इंदौर रोड पर अचानक से चाइनीज डोर की चपेट में आ गए, जिसके कारण दुबे की दाढ़ी व गले में चोट आई है। दुबे निजी अस्पताल पहुंचे जहां डा. दीपक नाहर द्वारा दुबे का उपचार किया गया। डा. नाहर ने बताया कि कट ज्यादा होने से 15 टांके लगाए गए। अगर थोड़ा सा कट और होता तो युवक की जान जा सकती थी। डा. नाहर ने मांग की कि प्रशासन चाइनीज डोर का उपयोग करने वालों को पकड़े। धागा जहां से खरीदा गया है, वहां के बारे में पूछताछ कर कार्रवाई करे।