This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

खेलते-खेलते गर्म पानी से झुलसी दो बच्चियां, मौत

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 


इंदौर । इंदौर में दो मासूम बच्चियों की झुलने से मौत हो गई। दोनों बच्चियां घर में रखे गर्म पानी से झुलस गई थी। स्वजन उन्हें अस्पताल भी ले गए, लेकिन डाक्टर उन्हें बचाने में असफल रहे। पुलिस ने अलग-अलग मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पहला वाकया बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित भांगिया गांव का है। यहां रहने वाले राजेश चौकसे की तीन वर्षीय बेटी लाव्या गर्म पानी से झुलस गई थी। राजेश के मुताबिक, घटना पांच जनवरी की है। पत्नी ने नहाने के लिए राड से पानी गर्म किया था। बाथरूम में गर्म पानी रख कर वह किचन में काम से चली गई। इस दौरान लाव्या बड़े भाई दीपक के साथ खेल रही थी। खेलते-खेलते उसने पानी में हाथ डाला और पूरा पानी शरीर पर आ गिरा। उसे गंभीर अवस्था में एमवाय अस्पताल में भर्ती किया, लेकिन रविवार को लाव्या की मौत हो गई।
इसी तरह खजराना थाना क्षेत्र में भी डेढ़ वर्षीय बच्ची सोनिका की मौत हो गई। सोनिका भी गर्म पानी से झुलसी थी। पुलिस के मुताबिक, बच्ची की मां ने नहाने के लिए पानी गर्म किया और बाथरूम के बाहर रख दिया। बच्ची ने खेलते हुए पानी पर हाथ मारा और पूरा पानी उसके शरीर पर आ गया।
खड़े कंटेनर में लगी आग
इंदौर। मूसाखेड़ी चौराहे के पास रिंग रोड़ पर सोमवार को एक खड़े कंटेनर में आग लग गई। आग की सूचना मिलने के बाद आसपास में हड़कंप मच गया। धीरे-धीरे आग ने पूरे कंटेनर को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची। इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। गौरतलब है कि वहां से वाहनों की आवाजाही लगी रही, लेकिन मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मोर्चा संभाला और वाहनों को दूर से निकलने की हिदायत दी। जिस समय कंटेनर में आग लगी तब चालक उसमें सवार नहीं था।