This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

कुर्की वारंट कार्यवाही: पीठासीन अधिकारी को दी गालियां, लट्ट मारने की बात पर मामला दर्ज

User Rating: 3 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar InactiveStar Inactive
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) फरियादी नरेन्द्र सुमन पुत्र जानकी प्रसाद सुमन उम्र 40 साल निवासी जिला न्यायालय गुना ने बताया की मे न्यायालय द्धितीय व्यहार न्यायाधीश मुनेन्द्र सिंह वर्मा के न्यायालय का प्र.क्र. 18/2022 इजरा डिक्री श्याम सुन्दर विरुद्ध विजय सिंह में जारी चल सम्पति कुर्की वारंट विजय सिंह पुत्र मूलचंद्र यादव निवासी ग्राम बिसोनिया का वसूली कार्यवाही हेतु मुझे न्यायालय नजारत अनुभाग न्यायालय गुना द्धारा वर्क टिकिट नं. 01 द्धारा कुर्की वारंट निर्वाह हेतु नायब नाजिर द्धारा दिया गया था जिसके पालन में मैं दोपहर 11.30 बजे करीबन में ग्राम बिसोनिया पहुँचकर विजय सिंह को तलाश किया तो मौके पर स्वयं मौजूद मिला मैंने न्यायालय द्धारा कुर्की वारंट पढकर सुनाया समझाया और उसे वारंट में अंकित 81,200 रुपये जमा करने को कहा तो उसने कहा मेरे पास कोई रुपये पैसे नहीं हैं, मैने उससे कहा कि तुम्हारी ट्रेक्टर एवं बोनी मशीन,पंजा की कुर्की करनी है, जो मौके पर मौजूद है। तो उसने कुर्की कार्यवाही नहीं करने दी। और कहने लगा की तू चला जा नहीं तो लट्ट मार दूँगा और मुझे पीठासीन अधिकारी को भी गंदी गंदी गालियां देने लगा। पुलिस ने उक्त रिपोर्ट पर से मामला कायम कर विवेचना में लिया गया।