This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

सायबर सेल द्वारा सायबर ठगी से पीडित युवक के रिफण्‍ड कराये 3,40,375 रूपये

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) गुना सायबर ठगों द्वारा विगत् दिनांक 05 जनवरी 2023 को सायबर ठग द्वारा गुना
की चौधरण कॉलोनी निवासी नंदकिशोर पुत्र स्‍व. छीतरमल अग्रवाल को अपनी ठगी
का शिकार बनाकर उसके एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से धोकाधडी पूर्वक
4,33,374 रूपये की शॅपिंग कर ली गई थी । इसके तत्‍काल बाद ठगी से पीडित
फरियादी नंदकिशोर अग्रवाल द्वारा अपने साथ हुई लाखों की ऑनलाईन धोखधडी की
शिकायत गुना पुलिस अधीक्षक को की गई ।
गुना पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्‍तव द्वारा ऑनलाइन धोखाधडी के इस मामले
में तत्‍काल संज्ञान लेकर फरियादी नंदकिशोर अग्रवाल के साथ हुये फ्रॉड के
पैसों को उसके बैंक अकाउन्‍ट में शीघ्र वापस कराये जाने हेतु गुना पुलिस
के सायबर क्राईम सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल को निर्देश दिये
गये । निर्देशानुसार सायवर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल द्वारा
अपनी टीम के साथ प्रकरण में त्वरित कार्यवाही की गई और प्रकरण में सघनता
से कार्यवाही करते हुये सायबर ठगी से पीडित फरियादी नंदकिशोर अग्रवाल के
क्रेडिट कार्ड से धोखाधडी पूर्वक की गई शॉपिंग की राशि में से 3,40,375
रुपये फरियादी के क्रेडिट कार्ड में वापस करा दिये गये है ।
सायबर क्राईम सेल गुना की इस सराहनीय कार्यवाही में उपनिरीक्षक अमित
अग्रवाल, आरक्षक आदित्‍य सिंह कौरव एवं महिला आरक्षक नेहा शर्मा की
महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
फाइनेंसियल फ्राड की जानकारी मिलते ही त्वरित रूप से शिकायत करें,
ADVISORY :-
· कभी किसी संदिग्ध मैसेज जैसे KYC अपडेट, आधार, पैनकार्ड लिंक
करने वाले मैसेज पर विश्वास ना करें ।
· रिमोट एप जैसे टीम व्युवर, एनीडेस्क, क्विक सपोर्ट आदि किसी के
कहने पर इंस्टाल न करें ।
· फोन पर बताए गए किसी खाते, मोबाईल नंबर या एप पर पेमेंट ना करें
नजदीकी विद्युत वितरण कार्यालय में जाकर तस्दीक कर लें कि उनका ऑफिशियल
एप कौन सा है, उसी एप के माध्यम से बिजली के बकाया बिल का भुगतान करें ।
· फोन कॉल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन कतई
नहीं करें. गूगल से प्राप्त कस्टमर केयर/ हेल्प लाईन नंबर पर विश्वास ना
करें ।
· अपनी कोई भी फायनेंसियल जानकारी अथवा व्यक्तिगत जानकारी सोशल
मिडिया पर शेयर नही करें । सायबर संबंधी अपराध की शिकायत सायबर ऑनलाईन
पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अथवा हेल्पलाईन नंबर 1930 पर भी की जा
सकती है ।